देव से सचिन की रिपोर्ट – देव के कटइया गांव के पास रामरेखा नदी में पुल नही बनने के कारण दर्जनो गांव के लोग परेशान, इन दिनों लगातार हो रही बारिश ने ग्रामीण देव के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है। देव के दर्जनों गांव ऐसे हैं जहां पर नदी व नालों पर पुल-पुलियाएं नहीं बनी हैं।
इस कारण से लोगों तथा स्कूली बच्चों को पानी में से होकर निकलना पड़ रहा है।यहां तक कि बहाव तेज होने के कारण खतरा बना रहता है।इसके बाद भी जिम्मेदारों(जनप्रतिनिधियों) ने इस समस्या का अभी तक हल नहीं निकाला है।इसी लापरवाही के चलते पिछले कई सालों से बारिश में एक दर्जन गांवों का शहरों से संपर्क टूट जाता है।
जनप्रतिनिधि भूल गए अपने चुनावी वादे-ग्रामीण
गांव के दीपक कुमार और सचिन कुमार सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि इस नाले पर पुल की मांग सांसद विधायक से चुनाव के समय की गई थी।उस दौरान कटइया के पास नदी पर बड़े पुल के निर्माण की बात कही गई थी।
कटइया बेलाही डोमन बिगहा चैनपुर सिलढ़ क़ुर्क़ा विशुनपुर मड़वा बज्रडीह जुड़ा बिगहा सहित अन्य दर्जनो गांवों में नदी-नालों पर पुलिया तथा पुल का निर्माण अभी तक नहीं कराया गया है। इससे ग्रामीणों को बारिश के दिनों में गांव से बाहर आने के लिए पानी के बीच से गुजरना पड़ता है।
रफिगंज के फेरी करने वाले को आमस के एक गांव में बदमाशों ने मारी गोली











Leave a Reply