चितरंजन कुमार।
देव दक्षिणी के जिला परिषद गायत्रि देवी ने छठ महापर्व पर के छठ के दौरान पंचायत दुलारे अंतर्गत जगदीशपुर विशुनपुर बटाने घाट का का फिता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान ग्रामीणों के मांग पर संतोष कुमार ने बताया कि जगदीशपुर स्कूल जाने के क्रम में एक नदी का नाला पड़ता है जिस कारण बरसात में स्कुली बच्चों का आवागमन बंद हो जाता है।
जिला परिषद सदस्य गायत्री देवी ने आश्वाशन देते हुए कहा कि जल्द ही पुल का निर्माण कार्य किया जाएगा। संतोष कुमार ने कहा कि याहा पर छठ घाठ की अतिआवश्यक जरूरत है तो गायत्री देवी ने कहा कि आने वाले छठ पर्व में याहा छठ घाठ रहेगा। इस मौके पर समाजसेवी संतोष कुमार एवं वर्तमान सरपंच सह पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी रामाशीष यादव एवं बलिन्दर यादव सत्येंद्र यादव ललेन्दर यादव रंजीत कुमार श्रीकांत वर्मा एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें।











Leave a Reply