Macronews

The information your need

औरंगाबाद,जम्होर स्थित मिश्रीलाल लक्ष्मी नारायण बालिका उच्च विद्यालय में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

औरंगाबाद।

औरंगाबाद सदर प्रखंड अंतर्गत जम्होर में स्थित मिश्रीलाल लक्ष्मी नारायण बालिका उच्च विद्यालय में 19जनवरी शुक्रवार को बिहार सरकार द्वारा आयोजित शिक्षा संवाद कार्यक्रम का अयोजन विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुरेंद्र पाठक के द्वारा पदाधिकारियों के निर्देश पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में छात्राओं द्वारा स्वागत गान गाकर अतिथियों का स्वागत किया गया ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माध्यमिक शिक्षक औरंगाबाद के डीपीओ भोला कुमार कर्ण, कृषि विभाग के पदाधिकारी एवं जम्होर पंचायत के मुखिया प्रदीप सिंह ने सरकार द्वारा छात्र, छात्राओं के लोकहित में चलाए जा रहे लोक कल्याणकारी योजना जैसे मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य योजना,मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना,प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना,पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना एवं बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड आदि से संबंधित योजनाओं की जानकारी विस्तारपूर्वक दी।
इस अवसर पर डीपीओ ने कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा कई प्रकार के योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिससे कि छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन में हर प्रकार की सुविधा मिले। छात्राओं के लिए सरकार ने साइकिल योजना,पोशाक योजना, छात्रवृत्ति योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना सहित विभिन्न योजनाएं चला रखी है। जिससे कि छात्रों को आगे पढ़ने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

वहीं कृषि पदाधिकारी एवं मुखिया ने उपस्थित अभिभावकों से कहा कि आप बच्चों को प्रत्येक दिन स्कूल भेजें और उनके भविष्य बनाएं। कृषि पदाधिकारी ने इस दौरान अपनी बातों को रखते हुए अभिभावकों से कहा कि सरकार ने बेरोजगारी दुर करने के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था भी जिले में की है। आप मशरूम की खेती कर भी मुनाफा कमा सकते हैं । वहीं पंचायत के मुखिया ने जिले के पदाधिकारियों से कहा कि व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए कि शिक्षक पठन-पाठन का कार्य दिल से कर सकें। शिक्षकों के कार्य की तुलना अन्य कामगारों से नहीं की जा सकती है। वे जबतक स्वतंत्र नहीं रहेंगे तबतक दवाब में ठीक से नहीं पढ़ा सकते हैं । उन्होंने अपने जमाने के समय को लेकर भी कई बातें कही।
वहीं प्रभारी प्रधानाध्यापक सुरेंद्र पाठक ने शिक्षा संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा आप सभी अभिभावक अपनी बच्चियों को प्रतिदिन विद्यालय भेजें। आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरूषों से पीछे नहीं हैं। सरकार छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षा के लिए भी कई प्रकार की योजनाओं का संचालन कर रही है। अगर किसी छात्रा के पास रहने-खाने की व्यवस्था नहीं है तो उसके लिए कई छात्रावास का संचालन सरकार द्वारा किया जा रहा है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य सुरेंद्र पाठक, शिक्षक रुपेश सिन्हा, ओमप्रकाश दुबे, राजीव पांडेय, मो. सरवर सर, कृष्णा सर, लव सर, जमींदर सर, लालबंश सर, शिक्षक जेपी सर, शिक्षिकाओं में श्रध्दा मैम, रीना मैम, नाजमी मैम, रजनी मैम, विद्यालय के क्लर्क राजकुमार सिंह, परिचारिका उर्मिला देवी, परिचारिका देवन्ती देवी का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *