मदनपुर।
शनिवार की दोपहर चली जानलेवा आंधी और तूफान ने कई घरों और जगहों को तबाह कर दिया। इधर बेमौशम हुई आंधी के साथ पानी ने भी कई घरों में घुस कर तांडव मचाया है। शनिवार को दोपहर लगभग 12 बजे 1 बजे के बीच तेज हवा और पानी ने भरी तबाही मचाया है। मदनपुर प्रखंड सिंदुआरा में किराना दुकान का करकट पहले उड़ा उसके बाद दुकान में रखे फ्रिज किराना समान सहित अन्य समाग्री बर्बाद हो गए।
जबकि कोल्हुआ गांव में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना से निर्मित नल जल के टंकी के पास स्थित बाउंड्री तेज हवा में गिरा गया।वही कुशहा गांव के मोड़ पर स्थित पूर्व प्रखंड प्रमुख लालमोहन राम के घर में पानी घुस गया। इधर सूचना मिली कि हाजीपुर गांव में तेज आंधी और हवा के साथ पानी ने भरी तबाही मचाया है।
एक घर पर विशाल पीपल का वृक्ष टूटकर गिर गया जिससे घर में दरार आ गया और दिवाल अपने जगह से खिसक गया। जबकि वार में कई पेड़ टूटकर सड़क पर गिर गए। वहीं शिवगंज रफीगंज रोड में दर्जनों पेड़ मुख्य सड़क पर टूट के गिरे पड़े हैं। मिली जानकारी अनुसार कुशहा गांव के गोपाल यादव के घर के ऊपर लगे करकट उड़ गया।
जबकि हाजीपुर गांव में कई विद्युत के पॉल और सोलर प्लेट लगे पॉल गिर गए। जबकि हाजीपुर विद्यालय में लगे तो पानी टंकी हवा में उड़ गए। कुशहा गांव में गांधी यादव के घर पर एक विद्युत प्रवाहित पॉल भी गिर गई है। जबकि एक पेड़ भी टूट कर गिर गई है।











Leave a Reply