मदनपुर- मदनपुर प्रखंड के वार जमुआ गांव में खेती के कार्य करने गए किसान की विधुत स्पर्शघात से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजन आनन-फानन में लेकर औरंगाबाद सदर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान जमुआ गांव निवासी ब्रह्मदेव यादव के पुत्र संजय यादव के रूप में हुई है। घटना की सूचना जैसे ही जिला पार्षद शंकर यादवेंदू और बनिया पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सह हम पार्टी के जिला अध्यक्ष हरेंद्र सिंह और मदनपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष पीयूष रंजन उर्फ रिशु सिंह समाजसेवी सोनू यादव को लगी तो आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया।

इस दौरान जिला पार्षद शंकर यादव ने बिजली विभाग के लापरवाही को लेकर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि पूरे प्रखंड क्षेत्र में बिजली की स्थिति जर्जर है और लगातार पूरे प्रखंड क्षेत्र में विद्युत स्पर्श घात से लोगों की मौत होती जा रही है।

व्यापार मंडल के अध्यक्ष पीयूष रंजन उर्फ ऋषु सिंह ने परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में हम परिजनों के साथ हैं संजय काफी मेहनती लड़का थे और हमेशा समाज में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे।

अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह ने पहुँच कर परिवार के सदस्य को सरकार से उचित मुआवजा दिलाने की बात कहा।समाजसेवी अजय यादव ने बताया कि मैं अपने मामा के घर जमुआ गया हुआ था

जैसे ही संजय खेती के कार्य करने के लिए खेत तरफ गया तो अचानक 11 हजार वाल्ट की लटकते हुए तार सजंय में सट गया जिससे वह झुलस गया।आनन फानन में सजंय को लेकर सदर अस्पताल लेकर पहुँचे तो चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया।











विपक्षी दलों के एकता से आखिर भाजपा को क्यो हो रही है घबराहट- समदर्शी - Macronews
[…] वार स्थित जमुआ गांव में किसान की विद्य… […]