माइनर उड़ाही में अनियमितता को लेकर किसानों ने लगाया आरोप

रॉकी दूबे, ओबरा

ओबरा प्रखंड के मनोरा रजवाहा माइनर में सिंचाई विभाग के द्वारा माइनर उड़ाही का कार्य जोरशोर से चल रहा है। इधर किसानों ने विभाग के प्रति गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि माइनर उड़ाही का कार्य सिर्फ खानापूर्ति के लिए की जा रही है कोराईपुर गांव के समीप उड़ाही कार्य में अनियमितता बरती जा रही है।बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा हर खेतो मे पानी पहुंचाने हेतु यह योजना चलाई है जिसे लेकर माइनर का मरम्मती कार्य संचालित किए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने विभाग के प्रति आरोप लगाते हुए बताया कि अमिलौना से महुआ तक 13 कि०मी० माइनर उड़ाही का कार्य होना है पर नाहर के एक तरफ कि उड़ाही का कार्य किया गया है तो दूसरी तरफ छोड़ दिया जा रहा है जिसके कारण सिंचाई करने में हम किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। किसानो ने विभाग को ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि छूटे कार्य को हर हाल में कराया जाए। इधर किसानों ने इस संबंध में किसान नेता कमलेश कुमार विक्कल को आवेदन के माध्यम से ध्यान आकृष्ट कराते हुए जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस मामले को ले संबंधित विभाग गंभीर नहीं होती है तो निश्चित रूप से किसानों के हित में आवाज उठाया जाएगा। इधर कनीय अभियंता बलजीत कुमार ने बताया कि किसानों द्वारा लगाये जा रहे आरोप बे बुनियाद है।कार्य प्रगति पर है, अधूरे कार्य को निश्चित रूप से कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि माइनर में आगे भी कार्य चल रही है शेष बचा हुआ कार्य निश्चित रूप से कराया जाएगा। 25 मई से माइनर में पानी छोड़ने की प्रक्रिया होगी ताकि किसानों के खेत में बिचड़ा डाला जाए।किसानों को किसी भी तरह की परेशानी विभाग के द्वारा नहीं होने दिया जाएगा बल्कि तत्परता पूर्वक कार्यों को निष्पादन कराई जाएगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*