देव – देव नगर पंचायत में सदस्य पद के लिए पहला नामांकन दाखिल हो गया है जो औरंगाबाद जिले के अंतरगर्त आता है ।चौथे दिन मंगलवार को वार्ड संख्या 5 से सदस्य पद के लिए सूरज कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया है ।नामांकन के बाद सूरज के समर्थकों ने जिंदाबाद के नारे लगाए।इसके अलावा कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ है । 
जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि 2 दिनों तक कोई नामांकन नहीं हुआ था,चौथे दिन दोपहर बाद एक प्रत्याशी सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है ।
प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि देव प्रखंड कार्यालय में शांतिपूर्ण तरीके से नामांकन पत्र दाखिल करवाने का कार्य जारी है ।
ज्ञात हो कि 10 सितंबर से ही देव नगर पंचायत चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जिस प्रकार पहले दिन नामांकन नहीं हुआ उसी प्रकार दूसरे दिन भी नामांकन का संख्या शून्य रहा हालांकि तीसरे दिन भी शून्य जबकि चौथे दिन दोपहर बाद एक अभ्यर्थी नामांकन कराने के लिए प्रखंड कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने सदस्य पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया।
प्रत्याशी कर रहे शुभ मुहूर्त का इंतजार
इस संबंध में जब प्रत्याशियों से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि शुभ मुहूर्त का इंतजार किया जा रहा है शुभ मुहूर्त में ही नामांकन दाखिल किया जाएगा।
नामांकन से पूर्व प्रत्याशी डोर टू डोर वोटरों से मिलकर समर्थन मांगने लगे सबसे ज्यादा चर्चा देव नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए है । जहां इस दिशा में देव के चर्चित समाजसेवी और हमेशा देव प्रखंड के मूलभूत समस्याओं को लेकर पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से मिलकर उसे समस्या का निराकरण करने के लिए पहचान बना चुके आलोक सिंह की पत्नी देव नगर पंचायत में डोर टू डोर चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है।
बाढ़ की जिम्मेदारियों को बखूबी निभाउंगा-अमृत
जबकि छात्रों की आवाज को बुलंदियों से उठाते रहने वाले अमृत कुमार भी इस बार चुनावी जंग में कूद पड़े और जनता से समर्थन मांग रहे हैं वे सभी को यही कहते हुए नजर आ रहे हैं कि जिस प्रकार से हमने छात्रों की आवाज को बुलंदियों से उठाया है और उनकी समस्या का निराकरण करवाया है उसी प्रकार वार्ड की जिम्मेदारियों को भी बखूबी निभाऊंगा।











मदनपुर प्रखंड राजद के नए सिरे से प्रखंड अध्यक्ष बने सरोज,पूर्व प्रखंड अध्यक्ष ने बताया अवैध - Macronews
[…] […]