Macronews

The information your need

देव में चार दिवसीय चैती छठ मेला का हुआ उद्घाटन

चितरंजन कुमार देव, औरंगाबाद।

ऐतिहासिक पौराणिक और धार्मिक दृष्टि कौन से अति महत्वपूर्ण शौर्य तीर्थ स्थल देव में आयोजित होने वाले चार दिवसीय चैती छठ मेला का मंगलवार को मंत्री, लघु जल संसाधन बिहार सरकार सह-प्रभारी मंत्री औरंगाबाद, संतोष कुमार सुमन के द्वारा देव स्थित सूर्य नगरी में चैती छठ मेला 2025 का उद्घाटन किया गया। समारोह का शुरुआत सर्वप्रथम बिहार गीत गायन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।प्रभारी मंत्री संतोष सुमन, सदर विधायक आनंद शंकर सिंह, जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अध्यक्ष नगर पंचायत देव एवं अन्य विशिष्ट जनप्रतिनिधि द्वारा दीप प्रज्वलन कर विधिवत मेला का उद्घाटन किया गया ।
जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री द्वारा पौधा देकर प्रभारी मंत्री को स्वागत किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य सभी गणमान्य अतिथि को जिला स्तरीय पदाधिकारी द्वारा पौधा देकर स्वागत किया गया। अपने संबोधन में जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा सभी को स्वागत करते हुए बताया गया कि प्रत्येक बार हम लोग साल में दो बार छठ मेला का आयोजन करते हैं। कुछ एजेंसियां के माध्यम से हम लोग श्रद्धालुओं को ठहरने के लिए आवासन स्थल बनाया जाता है। आवश्यकता अनुसार इस बार भी हम लोग आवासन पानी, बिजली, पार्किंग,अस्थाई मेडिकल कैंप की व्यवस्था कराया है। सरकार ने जो राशि हमें मुहैया कराई है उस राशि से हम लोग समुचित व्यवस्था करते हैं। हम लोगों ने सुरक्षा के मामले में भी बेहतर प्रबंधन किया है उन्होंने प्रभारी मंत्री को आश्वासन दिलाया कि हम लोग किसी भी तरह का श्रद्धालुओं को कोई कष्ट नहीं होने देंगे।

सदर विधायक आनंद शंकर द्वारा बताया गया कि छठ मेला राजकीय मेल घोषित हुआ तब से यह मंच बड़ी भूमिका निभाती है देव के विकास के लिए। भगवान भास्कर की नगरी में श्रद्धालुओं को आना-जाना लगा रहता है। साल में दो बार छठ मेला का आयोजन होता है तो श्रद्धालु एवं देव वासियों को जो मूलभूत से सुविधाओं की आवश्यकता होती है, उसके बारे में यहां चर्चा की जाती है। देव के इर्द-गिर्द के स्थलों का विकास के लिए भी यहां चर्चा हमेशा होती है। उन्होंने माननीय प्रभारी मंत्री एवं जिला पदाधिकारी को धन्यवाद दिया और कहा की उनके सहयोग से मुख्यमंत्री जी की प्रगति यात्रा के दौरान देव की महान जनता को देव में मेडिकल कॉलेज की स्थापना हेतु 400 करोड़ की स्वीकृति प्रदान हुआ है।
प्रभारी मंत्री द्वारा संबोधन में मंदिर की विशेषता और महता पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि छठ महापर्व जिस तरह से लोगों का आस्था का पर्व है। यह एक ऐसा पर्व है कि लोग सिर्फ सनातन हिंदू ही नहीं मानते हैं बल्कि सभी धर्म एवं समाज के लोग इसमें विश्वास रखते हैं। सब की निष्ठा इससे जुड़ी रहती है। यह पर्व अपने आप में एक बेमिसाल है अतुलनीय है इसका कोई तुलना नहीं है। और इसमें सब की निष्ठा जुड़ी रहती है।
उन्होंने जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को को धन्यवाद देते हुए कहा कि जिस तरह यहां 5 लाख से अधिक श्रद्धालु आते हैं और जिला प्रशासन उन्हें पूरी तरह सफल आयोजन करती है यह हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहां की हम लोगों ने मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा का दौरान किए गए घोषणाओं को कैबिनेट से पास कराकर प्रशासनिक स्वीकृति दिलायें हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने सदर विधायक द्वारा कही गई सारी बातों को अवश्य पूरा करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता श्री ललित भूषण रंजन, सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह, बंदोबस्त पदाधिकारी शैलेश कुमार दास, एसडीपीओ मदनपुर, सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी सच्चिदानंद सुमन, प्रखंड विकास पदाधिकारी देव अंकेशा यादव,राजद जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा, हम के पूर्व जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह,अंचलाधिकारी दिया कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष पिंटू कुमार साहिल, उपाध्यक्ष गोलू कुमार गुप्ता,दुलारे मुखिया पैक्स अध्यक्ष बिजेंद्र कुमार यादव,मंदिर न्याय समिति के सदस्य एवं देव क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *