औरंगाबाद में गीता हॉस्पिटल के संचालक की ब्रेजा गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त,सीट बेल्ट ने बचा ली सभी की जान

चितरंजन कुमार:-
औरंगाबाद के मुफसिल थाना क्षेत्र के गांधी नगर के सामने एनएच 19 पर गुरुवार की संध्या औरंगाबाद के गीता हॉस्पिटल के संचालक की गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई।गलिमत रहा कि संचालक और उनके साथ रहे लोग को किसी तरह की कोई नुकसान नही हुआ है।गीता हॉस्पिटल के संचालक डॉ इंद्रजीत कुमार ने बताया कि अपना काम निपटा कर औरंगाबाद के बायपास से बाजार में भीड़ रहने के कारण,फारम के तरफ से डेरा लौट रहा था।तभी अचानक से गाड़ी का अगला टायर फटने की आवाज सुनाई देती तब तक गाड़ी पूरी तरह से असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराई।जब तक कंट्रोल कर पाते तब तक गाड़ी पूरी तरह से पलटी मरते हुए पुनः पुनः खड़ी हो गई।जिसमें गाड़ी की पूरी तरह से परखचे उड़ गई है।

सीट बेल्ट ने बचा ली सभी की जान

डॉ इंद्रजीत ने बताया कि गलिमत रही की मैं खुद गाड़ी ड्राइव कर रहा था और मेरे साथ अपने तीन करीबी लोग बैठे हुए थे।सभी लोग अपने अपने जगह पर सीट बेल्ट लगाएं हुए थे।जिसके कारण एक खरोच तक किसी को नही आया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*