शिवगंज में पिस्टल के भय दिखाकर स्वर्ण व्यवसाई से छीने सोना चांदी का बैग

शिवगंज में मंगलवार की देर शाम दुकान बंद कर घर जा रहे स्वर्ण व्यवसाई से बंदूक की नोक पर सोने चांदी का बैग चोरों ने छीन लिया।

मदनपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज बाजार में प्रीति ज्वेलर्स के दुकानदार अर्जुन स्वर्णकार से अज्ञात चोरों ने मंगलवार की शाम सोना चांदी का बैग छीनकर फरार हो गए। स्वर्ण व्यवसाई ने बताया की थाना में दिया आवेदन में बताया है कि मेरा शिवगंज बाजार में प्रीति ज्वेलर्स नाम से सोना चांदी का दुकान है।मैं अपनी दुकान प्रतिदिन सुबह 10 बजे खोलता हूं तथा शाम करीब 6 बजे बंद कर चला जाता हूँ। प्रतिदिन की भांति मंगलवार को भी शाम 6 बजे अपना दुकान बंद कर अपने पुत्र प्रीतम स्वर्णकार के साथ दुकान से चांदी का बिछिया लगभग 4 जोड़ा वजन करीब 15 ग्राम ,बच्चा का छोटा पायल 4 जोड़ा वजन करीब 100 ग्राम, गिलट का पायल तीन जोड़ा सोने का छुछिया 10:30 वजन करीब 1 ग्राम पुराना मंगलसूत्र जिसका वजन करीब 1 ग्राम।सभी सामानों का कुल कीमत लगभग ₹17200 है। बैग में रखकर अपने घर जा रहा था।जैसे ही दधपी लख के पास पहुंचा तो देखा कि दो मोटरसाइकिल बीच सड़क में खड़ी है। जैसे ही वहां पहुंचा तो चार व्यक्ति मिलकर मेरा मोटरसाइकिल रुकवा दिया तथा धक्का मारकर गिरा दिया। विरोध करने पर पिस्टल का भय दिखाकर उक्त बैक को छीन कर लेकर भाग गया। घटना की सूचना पाकर मदनपुर थाना अध्यक्ष शशि कुमार राणा मौके पर पहुंचे और घटनास्थल पर जांच-पड़ताल किया ।

थानाध्यक्ष ने बताया कि स्वर्ण व्यवसाई दधपी गांव निवासी अर्जुन स्वर्णकार के साथ लूटपाट की घटना घटी है। इस संबंध में अर्जुन स्वर्णकार के द्वारा थाना में आवेदन भी दिया गया है। मामले की हर पहलू पर जांच की जा रही है और चोर किसी भी सूरत में बक्से नहीं जाएंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*