दो दिवसीय होगी भव्य सीता थापा महोत्सव,तैयारी को लेकर हुई बैठक

चितरंजन कुमार जन जोश-

मदनपुर के नीमा स्थित सीता थापा धाम पर दो दिवसीय महोत्सव कराए जाने को लेकर रविवार को एक बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता जनेश्वर विकास केंद्र के सचिव महोत्सव पुरुष सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने किया।इस दौरान सर्वसम्मति से 17 और 18 दिसंबर को सीता राम विवाह के उपलक्ष पर दो दिवसीय महोत्सव कराए जाने का निर्णय लिया गया। सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि सीता थापा की महिमा को पर्यटन स्थल में शामिल कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस धार्मिक स्थल को उजागर किया जाएगा,इस लिए महोत्सव कराना जरूरी है।जिसकी रूपरेखा हेतु बैठक आयोजित की गई।बैठक में सीता थापा महोत्सव के अध्यक्ष जगन यादव घटराइन पंचायत के मुखिया संजय यादव समाजसेवी रामेश्वर कुमार रोशन सरोज कुमार विनय कुमार सिंह गोकुल सिंह बबलू यादव संजय सिंह जसपाल यादव सत्येंद्र यादव मदन माइकल शिक्षक सत्येंद्र सिंह पुजारी पारसनाथ पांडे युवा वैज्ञानिक आचार्य सुमित रंजन सहित अन्य लोग बैठक में शामिल हुए।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*