औरंगाबाद में तथाकथित पूर्व सांसद गुंजन समर्थित भाजपा कार्यकर्ता आजकल अनर्गल अलाप कर रहें हैं। उनके जब पूर्व नेता सांसद थे तब उनके द्वारा झूठा प्रोपगेंडा बनाकर जनता को मूर्ख बनाते थे। जनता ने जब उनकी झूठ के घड़ा को फोड़ दिया तो आज उनसे अधिक उनके समर्थक को दर्द हो रहा है। उक्त बाते छात्र राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष गुंजन अहिराना ने प्रेस बयान जारी कर कहा है। ये बात उन्होंने तब कहा जब अखबर और कुछ यूट्यूब चैनल पर भाजपा के जिला प्रवक्ता मितेंद्र कुमार ने अपना बयान वर्तमान राजद सांसद के ऊपर उतर कोयल नहर परियोजना का झूठा क्रेडिट लेने की बात कह दी। उस पर पूर्व प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि झूठा कौन था ये जनता ने बीते लोकसभा के चुनाव साबित कर दिया है। अगर उन्हें अब भी लगता है कि जनता को झूठ बोलकर अनर्गल विलाप करके दिगभ्रमित कर देंगे तो यह असंभव है। जनता अब जान चुकी है। वर्तमान सांसद के प्रयास से गया जिले के गुरुआ तक इस बार उतर कोयल नहर के पानी पहुंच पाया। उतर कोयल नहर में जोर शोर से कार्य प्रगति पर है। 2025 के मध्य में यानि कि जून महीने तक कार्य पूर्ण होने की संभावना है। इस बार औरंगाबाद जिला सहित मगध की धरती पर हरियाली लहलहाएगी।
वर्तमान सांसद अभय कुशवाहा विकास पुरुष हैं। आने वाले पांच वर्षों में औरंगाबाद लोकसभा की परिदृश्य बदल जाएगी। अगर आज पूर्व सांसद समर्थित भाजपा कार्यकर्ता को उतर कोयल नहर याद आ रहा है। तो उस दिन कहा थे जब औरंगाबाद लोकसभा से लगातार चुने जा रहे थे। खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे वाला कहावत चरितार्थ हो रहा है। अब चुनाव हार गए हैं तो हार स्वीकार कीजिए। 11 जनवरी को मदनपुर प्रखंड के आजन स्कूल के मैदान में सांसद अभय कुशवाके द्वारा महत्वपूर्ण शिलान्यास का कार्यक्रम है। उस दिन पूरे मगध की धरती से लोग पहुंचेंगे और उतर कोयल नहर परियोजना के जीवन आधारित कार्य का शिलान्यास में शामिल होंगे। गुंजन ने आगे बताया कि राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के द्वारा भेजे गए नेता अभय कुशवाहा विकास पुरुष हैं और औरंगाबाद के दृश्य को अपने द्वारा किए जा रहे विकास के कार्य से बदल कर रख देंगे।
शीतलहर को देखते हुए औरंगाबाद जिले में 1 से 5 तक के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल बंद
Be the first to comment