Macronews

The information your need

मैं डोर टू डोर प्रचार प्रसार के साथ राशन पानी पहुंचाने वाला हूं -बिजेंद्र यादव

देव, औरंगाबाद।

युवा, नौजवान, बुजुर्ग अब चलें बिजेंद्र यादव की ओर। ये बाते दुलारे पंचायत के पैक्स मतदाता बोल रहे हैं। ज्ञात हो कि सबसे कम उम्र में पैक्स अध्यक्ष का चुनाव जीतने वाले दुलारे पंचायत के युवा बहादुर डीह गांव निवासी बिजेंद्र कुमार यादव हैं। 2024 के पैक्स चुनाव में पुनः बिजेंद्र यादव ने ताल ठोक दिया है। बिजेंद्र ने बताया कि युवा वृद्ध किसान , नौजवानों ने जिस मकसद के लिए हमें पैक्स अध्यक्ष बनाया था। उस मकसद को 100% पूरा किया, मैने पूर्व के चुनाव में जो वादा किया था उसे बखूबी पूरा किया है। दुलारे पैक्स को हमने मुनाफा में पहुंचाया है। समय पर किसानों को खाध उपलब्ध कराया गया। ईमानदारी पूर्व राशन मुहैया करवाया गया। आपदा में दुलारे पंचायत के जनता के बीच मजबूती से खड़े रहें हैं। उन्होंने बताया कि जब कोरोना जैसी भयावह आपदा आई तो हमने डोर टू डोर जाकर राशन पहुंचाया था। जिस समय लोग अपने घर से निकलना मुनासिब नहीं समझ रहें थे उस समय पंचायत के जनता के साथ खड़े रहें हैं। पंचायत की पहचान जिला में दिलाया। जिले से विभिन्न योजना को अपने पंचायत में लाकर अपने पंचायत में विकास का कार्य किया है। आज उसका नतीजा है कि दुलारे पंचायत के पैक्स मतदाताओ ने अपना मन बना लिया है। इस बार का चुनाव दुलारे पंचायत के किसान लड़ रहें है। जिस प्रकार से हमने सेवा दिया है उसी प्रकार इस बार मुझे समर्थन मिल रहा है। आने वाले समय में इस बार दुलारे पैक्स को और भी समृद्ध बनाएंगे ताकि हमारे पंचायत के किसान की आमदनी और बढ़े। बिजेंद्र ने बताया कि जो सम्मान हमें दुलारे पंचायत के किसान मतदाताओं ने दिया है उसका ऋणी हूं। जीवन भर उसका ऋण मै चुकाऊंगा। इनके समर्थन में प्रत्येक दिन सैंकड़ो किसान युवा नौजवान लगातार प्रचार प्रसार करते दिखाई दे रहें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *