चितरंजन कुमार।
पैक्स चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है प्रत्याशीयों ने डोर टू डोर प्रचार प्रसार करना शुरू कर दिया है। मनिका पंचायत में उत्तम कुमार सिंह ने अपनी ताकत झोंक दी है। उन्होंने पंचायत के कुमार बीघा चांद बीघा अमरपुरा गौरा डामरी बीघा और चिंतावन कोटा सहित अन्य गांव में दौरा किया।
इस दौरान पैक्स मतदाताओं से कहा कि पैक्स में जिस प्रकार से पूर्व में लोगों को ठगा गया है उससे बचने के लिए पंचायत के मतदाताओं ने बदलाव का मन बना लिया है। अब पंचायत में पैक्स अध्यक्ष के रूप में जब मैं स्थापित हो जाऊंगा तो यहां के किसानों को समय पर खाद समय पर बीज और समय पर धान की खरीदारी और गेहूं की खरीदारी होगी।
आज तक किसानों को धान के उचित मूल्य नहीं मिल पाया है वह मैं दिलवाने का कार्य करूंगा। इस दौरान उनके साथ सुनील सिंह सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।











Leave a Reply