केंद्रीय बजट में छात्रों युवाओं को किया गया निराश, जन अधिकार पार्टी के प्रदेश महासचिव संदीप सिंह समदर्शी कहा कि केंद्रीय बजट से अर्थव्यवस्था का कोई लाभ नहीं होने वाला है। केंद्र सरकार ने इनकम टैक्स के स्लैब में जो बदलाव किया है बढ़ती महंगाई को देखते हुए इसे 10 लाख रुपए तक के इनकम को टैक्स के दायरे से बाहर करना चाहिए था।
बजट में छात्रों और युवाओं के हितो का ध्यान नहीं रखा गया है। युवाओं में बेरोजगारी को कम करने की दिशा मे सरकार की कोई सोंच नही दिखी।
समदर्शी ने आगे कहा कि केंद्र के सरकारी नौकरियों में दस लाख के करीब रिक्तियां हैं लेकिन इस पर कोई पहल बजट में नही की गई। अर्थव्यवस्था की बदहाली और क्या होगी, जब युवाओं के पास नौकरी का संकट बरकरार है।
इन्होंने आगे कहा कि बिहार के प्रति केंद्र का सौतेला रवैया जगजाहिर है। विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर एक बार फिर बिहार को मायूसी ही हाथ लगी है। साथ ही राज्यों को मिलने वाली सहायता में भी केंद्र सरकार भेदभाव ही कर रही है।
यह बजट पूरी तरह से बिहार विरोधी है। साथ ही नौजवान और छात्र के प्रति नकारात्मक बजट है।











Leave a Reply