Macronews

The information your need

शिवगंज में खुला (लोहा दुकान) गेट ग्रिल एवं वेल्डिंग इकाई दुकान का हुआ शुभारंभ

मदनपुर प्रखंड के शिवगंज रफीगंज रोड के शिवगंज में मगध आरयन एंड मगध इंटरप्राइजेज (लोहा दुकान) गेट ग्रिल एवं वेल्डिंग इकाई दुकान का बुधवार को विधि विधान से पूजा पाठ करके शुभारंभ किया गया। जानकारी देते हुए शिवगंज के मगध ईट भट्ठा के मालिक दरोगा प्रसाद कुशवाहा के पुत्र समाजसेवी अनिल मेहता ने बताया कि कि अब मदनपुर प्रखंड के लोहा मिस्त्री को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उचित दाम पर शिवगंज में ही अब सभी प्रकार के लोहा के समान जैसे गेट ग्रिल एवं बिल्डिंग इकाई के सभी सामग्री उपलब्ध हैं।

उचित मूल्य पर शिवगंज में ही मिलेगी अब लोहा के सभी सामग्री

अनिल मेहता ने बताया कि सबसे सस्ते मूल्य पर लोहा के सभी पार्ट्स पाइप चादरा और गेट ग्रिल एवं वेल्डिंग इकाई के सभी सामान मिलेगी।

अनिल मेहता ने बताया कि मदनपुर प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों मिस्त्री के मध्य नजर रखते हुए यह कदम उठाया गया है। सभी मिस्त्री को पटना या गया जाना पड़ता था,लेकिन अब उन्हें शिवगंज में ही सभी सामान ट्रांसपोर्टिंग के साथ मिलेगा।

फोन पर बुकिंग के बाद पेमेंट होते ही होम डिलीवरी की है सुविधा

अनिल मेहता ने बताया कि फोन पर बुकिंग के बाद मिस्त्री लोगों को होम डिलीवरी की भी सुविधा इस दुकान से मिलेगी जिसका कोई डिलीवरी चार्ज नहीं होगा। लेकिन यह सुविधा तभी मिलेगी जब पेमेंट फाइनल कर दी जाएगी।

अनिल मेहता ने मुख्यमंत्री को जताया आभार

अनिल मेहता ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मैं आभारी हूं। जिन्होंने बेरोजगार युवाओं के लिए मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत बिना ऋण के सहयोग प्रदान किया है। इससे युवाओं को प्रेरित होकर के आत्मनिर्भर बनने के लिए बिहार एक कदम आगे बढ़ा है। आज उसका ही नतीजा है कि मेरा यह दुकान शिवगंज में खुल पाया है।

जाने इस योजना के बारे में

मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना के अंतर्गत है बिहार सरकार के द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

क्या है यह योजना

बिहार मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना के तहत महिलाओं को भी 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

इसमें महिलाओं को 50% यानी कि 5 लाख रुपये का लोन बिना ब्याज के और 5 लाख रुपये अनुदान के तौर पर दिए जाते हैं। जिसमे महिलाओं को केवल 5 लाख रुपये ही लौटने होंगे।

मैक्रो न्यूज़ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *