चितरंजन कुमार मदनपुर-
विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस के अंतिम चरण में शिवगंज,वार स्थित हनुमानगढ़ी के प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस पर हिंदू समागम का आयोजन संपन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष गोपाल सिंह ने किया।
विश्व हिंदू परिषद अरुणनगर के जिला सहमंत्री नवीन पाठक तथा धर्म प्रसार के जिला प्रमुख रामपुकार सिंह नें शास्त्रोंक्त की विधि से भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि तथा राम दरबार का पूजन संपन्न कराया।विश्व हिंदू परिषद की पद्धति के अनुसार प्रणवोच्चार , विजय महामंत्र का तथा एकात्मतामंत्र के सामूहिक पाठ के साथ आयोजन के विषय पर नवीन पाठक ने विस्तार से प्रकाश डाला।
धर्म प्रसार के जिला प्रमुख राम पुकार सिंह ने संगठनके स्वरूप पर उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व हिंदू परिषद सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विश्व के हिंदुओं का एकमात्र अंतरराष्ट्रीय संगठन है। बजरंग दल, दुर्गावाहिनी ,मातृशक्ति ,गौ रक्षा , सेवासंवर्धन के अलावा अनेक अनुषांगिक इकाई राष्ट्र की सुदृढ़ता तथा अखंडता के लिए निष्ठा पूर्वक समर्पित है।
गोरक्षा के प्रखंड प्रमुख राणा आशुतोष कुमार सिंह ने गोवंश रक्षण संवर्धन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गोवंश भारत के अर्थतंत्र का मेरुदंड है। इन्होने गोवंश की रक्षा के लिए बनाए गए कानून को कठोरतापूर्वक लागू किए जाने पर बल दिया। तथा सनातन की रक्षा के लिए शास्त्र और शस्त्र दोनों की उपयोगिता को शाश्वत सत्य बताया।
भानु प्रकाश पाठक तथा उपेंद्र सिंह ने भी सभा को संबोधित किया। मौके पर उपस्थित बजरंग दलके पूर्व प्रदेश संयोजक जितेंद्र सिंह परमार ने विश्व हिंदू परिषद को ईश्वरीय प्रेरणा सेअवतरित संगठन बताते हुए कहा कि विश्व हिंदू परिषद विशुद्ध रूप से धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक संगठन है। दुनिया भरमें रह रहे सनातन परिवार के बीच भारतीय संस्कृति का अलख जगाकर भारत को पुनः विश्वगुरु के सिंहासन पर आरूढ़ करना इसका एकमात्र लक्ष्य है। वसुधैव कुटुंबकम, सर्वे भवंतु सुखिन सर्वे संतु निरामया इसका मूल मंत्र है।गीता, गंगा, गौमाता की रक्षा के लिए संकल्पित है ।इन्होंने कहा कि सामाजिक समरसता का जीवंत स्वरूप ही भारत को विश्वगुरु बनाएगा।
विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष गोपाल सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
आयोजन में भानुप्रकाश पाठक, मधेश्वर सिंह, रामप्यारे महतो, उपेंद्र सिंह, सिंटू कुमार गुप्ता, भोला सिंह, मुरारी कुमार, अभिजीत कुमार, उपेंद्र शर्मा, मनीष कुमार, अंकित कुमार, रौनक राज, बिरेंद्र प्रसाद सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।











Leave a Reply