Macronews

The information your need

भारत की राष्ट्रीय समृद्धि और संपदा की विशिष्ट प्रतीक है भारतीय गाय-श्री बागी

चितरंजन कुमार-

विश्व हिंदू परिषद भारतीय गौ वंश रक्षण संवर्धन परिषद के पटना कोलकाता क्षेत्र प्रमुख त्रिलोकीनाथ बागी बिहार प्रवास के क्रम में मदनपुर पहुंचे।तथा देवी मंदिर में आयोजित सत्संग में भाग लिया।श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए श्री बागी ने गोवंश की महिमा पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में गाय का स्थान माता के समान ऊंचा है। इसका वैज्ञानिक आधार भी है। उन्होंने कहा कि भारतीय नस्ल की गाय भारत के राष्ट्रीय संपदा और समृद्धि की विशिष्ट पहचान है।
उन्होंने कहाकि ट्रैक्टर से खेत की जुताई, रासायनिक खादों तथा कीटनाशक रसायनों के लगातार प्रयोग से तीन प्रकार के प्रदूषण खतरनाक स्थिति तक पहुंच गए हैं ।भूमि प्रदूषण, जल प्रदूषण, और वायु प्रदूषण।भारत ट्रैक्टर द्वारा पंजीकृत खेती की पद्धति को न अपनाने का संकल्प दिलाते हुए बताया कि इस पद्धति से अमेरिका में की जा रही खेती का जी परिणाम सामने आया है वह भारतीय कृषि जगत को भी सावधान करने वाला हैं। मात्र चार सौ वर्ष में ही अमेरिकी जमीन की उर्वरा शक्ति लगभग समाप्त हो गई है। जबकि भारत में जमीन का उपजाऊपन दस हज़ार वर्ष की खेती के बात भी आज तक सुरक्षित है।
भारत को यह संदेश अमेरिकी कृषि वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन नें भेजा है।श्री बागी ने आगे कहा कि कृषि कार्य में ट्रैक्टर महंगा होता है, प्रदूषण फैलाता है । भूमि की हानि होती है। केंचुए आदि कृषि हितकारी कीटों का नाश होता है। तथा भारत के प्राकृतिक भू संरचना के अनुकूल नहीं है।

भारतीय नस्ल की गाय की महत्ता बताते हुए उन्होंने कहा कि गाय एक आश्चर्यजनक रसायनशाला है। शास्त्रीय मान्यता के अनुसार गाय पशु नहीं है यह मां के समान है माता दुर्गा के नौ रूपों में शैलपुत्री और गौरी का रूप गाय ही है । महाभारत के अनुशासन पर्व में कहा गया है कि गाय जहां बैठकर निर्भयता पूर्वक सांस लेती है वह स्थान के सारे पाप नष्ट हो जाते हैं।

आयोजन में विश्व हिंदू परिषद के आजीवन हितचिंतक जितेंद्र सिंह परमार, ओम शांति केंद्र के अर्जुन चौधरी,अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानदेव पांडे, धर्म प्रसार के जिला प्रमुख राम पुकार सिंह हरि ओम, विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री नवीन पाठक, एकल अभियान के संच सचिव दिलीप प्रसाद, समाजसेवी शंभू प्रसाद सिन्हा, राकेश लाल, राहुल कुमार सहित मातृ शक्ति की दुर्गा देवी, रीता देवी, सोनी देवी सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *