बनिया पंचायत में पहुंचा अयोध्या से आया अक्षत निमंत्रण पत्र

चितरंजन कुमार।

अयोध्या से आया हुआ अक्षत निमंत्रण पत्र मदनपुर प्रखंड के बनिया पंचायत पहुंचा जहां शैलवा में राजा सिंह के नेतृत्व में अक्षत निमंत्रण पत्र को वितरण किया गया। डोर टू डोर जाकर श्री राम के तस्वीर वाली निमंत्रण पत्र को दिया गया।आरएसएस के धर्म प्रचारक हिंदूवादी मिथिलेश विश्वकर्मा के द्वारा बनिया पंचायत के विभिन्न गांव में दौरा कर निमंत्रण पत्र बांटा गया।पंचायत के मंगरावा में विनय सिंह और अभय सिंह के साथ नीतीश कुमार सिंह ने निमंत्रण पत्र को बांटा। राजा सिंह ने बताया कि काफी आरसे के बाद हम हिंदुत्व की पटाखा फहराने वाले हैं। अयोध्या में श्री राम मंदिर बनकर तैयार हो चुका है।विधिवत उसका उद्घाटन होना है। रामलला पुनः फिर मंदिर में विराजमान होंगे।जिससे पूरे विश्व में हिंदुत्व की झंडा लहराएगी।यह सब तभी संभव हो पाया है जब हम सब हिंदू एक होकर अपने हक और अधिकार के लिए लड़े हैं।कोर्ट के द्वारा मंदिर के पक्ष में निर्णय आना और उसके बाद मंदिर का निर्माण होना यह हिंदुओं के लिए सौभाग्य की बात है।हम सभी को मंदिर के उद्घाटन में पहुंचकर सौभाग्यशाली अनुभव प्राप्त करेंगे। इस दौरान नंदकिशोर पांडे गोविंद पांडे ए रामकुमार पांडे रंजीत पासवान राकेश पासवान कृष्णा विश्वकर्मा बली विश्वकर्मा शाहिद अन्य हिंदू भाई मौजूद रहे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*