Macronews

The information your need

क्या एनडीए से नाराज हैं चिराग, इंडिया गठबंधन में बन गई है बात? पढ़े पूरी खबर..

चितरंजन कुमार।

लोकसभा चुनाव से पूर्व बिहार में सियासी घटनाक्रम लागतार बदल रहा है। अब तक कुछ बदला है आगे कुछ और बदलने की संभावना है। बिहार में महागठबंधन अलग होकर जिस प्रकार से नीतीश कुमार ने एनडीए के साथ सरकार चला रहें हैं। उससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हनुमान जमुई के सांसद चिराग पासवान की रानीतिक तबियत बिगड़ गई है। तबियत बिगड़ने की बात तब कहि जा रही है जब बिहार में तीन कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हुई लेकिन एक भी कार्यक्रम में उनके हनुमान चिराग पासवान नजर नही आयें। जिससे संभावना और बढ़ गई हैं ।

एनडीए में सीट बंटवारा को लेकर फंसा पेंच

मीडिया रिपोर्ट की माने तो लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीट बटवारा को लेकर पेंच फस हुआ है। जब नीतीश कुमार एडीएम में आएं हैं तब से चिराग पासवान को लेकर तरह तरह के अटकलें लगाई जा रही है। कहा तो यह भी जा रहा है कि इंडिया गठबंधन चिराग पासवान को 8 सीट देने की पेशकश की है। अब इस बात कितनी सच्चाई है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। जिस प्रकार से पिछले विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान नीतीश कुमार पर हमलावर थे और जदयू के खिलाफ अपना प्रत्याशी उतारा था। जिसका प्रभाव जदयू पार्टी पर भरपूर पड़ा था। तो यह भी बात जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मन मे चल रही होंगी। नीतीश कुमार को चिराग पासवान से अब कोई नुकसान नहीं दिख रहा है। क्योंकि चिराग के पास एक भी विधायक नही हैं। लेकिन चिराग पासवान पासवान ने मोदी जी के कार्यक्रम में न पहुँचकर प्रेशर पॉलटिक्स जरूर खेला है।

जेपी नड्डा के साथ चिराग की हुई बैठक

इसी बीच दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात हुई है। तो क्या यह मान लिया जाए कि इन दो नेताओं के बीच बंद कमरे में हुई बात से सबकुछ ठीक हो गया है? यह भी सवाल खड़ा होता है। हलाकि बिहार में चर्चा जोर पर है कि चिराग का मन अब डोलने लगा हैं । चिराग कहते हैं कि मेरा संगठन प्रत्येक लोकसभा में मजबूत है। लागतार बिहार के विभिन्न जगहों पर चिराग पासवान ने दौरा कर भिड़ना जुटाने का कार्य किया है।

चाचा पशुपति पारस के लिए हाजीपुर सीट की बलि देंगे चिराग?

चिराग पासवान की हाजीपुर लोकसभा के साथ 6 सीट एनडीए में चाहते हैं। लेकिन हाजीपुर सीट पर केंद्रीय मंत्री और चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारश की भी नजर जमी हुई हैं। अब देखना यह होगा कि हाजीपुर सीट को लेकर चिराग पासवान को एनडीए मना लेगी या चिराग पासवान इसी बहाने एनडीए छोड़ इंडिया गठबंधन के साथ जाते हैं। हालांकि कॉंग्रेस ने चिराग पासवान को आने के लिए न्योता भी दे दिया है।हालांकि चिराग पासवान के पार्टी लोजपा रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि नीतीश कुमार के विदेश से लौटने के बाद सबकुछ पता चल जाएगा।

आप अपना सुझाव और अपनी खबर दिए गए इस नम्बर 6204252554 पर भेज सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *