सिक्किम के गवर्नर के हांथो शिक्षा सम्मान अवार्ड से सम्मानित हुए मदनपुर के महुलान के युवा जगजीत जौहर उर्फ राजन यादव

मदनपुर:-

मदनपुर प्रखंड के सलैया पंचायत अंतर्गत महुलान गांव निवासी स्वर्गीय सिद्धि यादव के पुत्र जगजीत जौहर उर्फ राजन यादव को सिक्किम के गवर्नर(राज्यपाल)गंगा प्रसाद ने उन्हें शिक्षा सम्मान अवार्ड से सम्मानित किया है। यह पुरस्कार सीबीएसई पैटर्न पर आधारित संचालित विद्यालय में 10th और 12th के बेहतर रिजल्ट के लिए दिया जाता है। ज्ञात हो कि जगजीत जौहर उर्फ राजन यादव पटना में एवीएन स्कूल और तक्षशिला स्कूल के संचालक हैं। इस वर्ष 10th और 12th परीक्षा के परिणाम में सीबीएसई में उनका विद्यालय का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। इसके लिए सिक्किम में आयोजित शिक्षा सम्मान अवार्ड वितरण समारोह में सिक्किम के गवर्नर(राज्यपाल)गंगा प्रसाद के हाथों सम्मानित किया गया। सम्मानित होने के बाद बिहार सरकार के निवेदन समिति के सभापति से विधायक नेहालउद्दीन नबीनगर विधायक डब्लू सिंह,गोह विधायक भीम यादव,प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि पंकज चन्द्रवँशी, मुखिया संजय यादव,मुखिया धनन्जय यादव,मुखिया प्रतिनिधि रंजीत यादव, व्यापार मंडल अध्यक्ष पीयूष रंजन उर्फ रिषु सिंह,मुखिया प्रतिनिधि रामानन्द रविदास,रामाशीष यादव राजू सिद्धि यादव सहित अन्य लोगों ने उन्हें बधाई दिया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*