Macronews

The information your need

रफीगंज विधानसभा से जन सुराज ने खोज लिया प्रत्याशी, इस मुखिया पर किया भरोसा

चितरंजन कुमार।

2025 में होने वाले बिहार में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट अब तेज होने लगी है। हम बात करेंगे औरंगाबाद जिले के रफीगंज विधानसभा की। इस बार जन सूरज ने अपना प्रत्याशी ढूंढना शुरु कर दिया है। कई कद्दावर नेता हैं जो जन सूराज से जुड़कर प्रशांत किशोर के हाथों को मजबूत करने में जुट गए हैं। रफीगंज विधानसभा में इस बार प्रत्याशी के रूप में प्रशांत किशोर मदनपुर के एक मुखिया और पूर्व में भाजपा नेता पर दाव खेल सकते हैं। क्योंकि प्रशांत किशोर से नजदीकियां और उसके बाद जनसुराज में मिली बड़ी जिम्मेदारी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि रफीगंज विधानसभा की तैयारी प्रशांत किशोर कर चुके हैं। अगर भविष्य में ऐसा होता दिखा तो शायद सभी पार्टियों के लिए जनसुराज रास्ते में बड़ा रोड़ा बनेगा। पिछले दो चुनाव में देखा गया है कि प्रशांत किशोर बड़ी बड़ी पार्टियों के बड़े नेता के सामने प्रत्याशियों को चुनाव में उतार कर उनका खेल खराब कर दिया है।

रफीगंज में जन सुराज के कौन होंगे प्रत्यासी?

रफीगंज विधानसभा के मदनपुर प्रखंड अंतर्गत चेई नवादा पंचायत से मुखिया और पूर्व में भाजपा के नेता विकास कुमार उर्फ बबलू सिंह इन दिनों प्रशांत किशोर से काफी नजदीक होते दिख रहे हैं। जिससे साफ तौरा पर अंदाजा लगाया जा रहा है कि अब प्रशांत किशोर, मुखिया विकास कुमार उर्फ बबलू सिंह पर आने वाले विधानसभा चुनाव में दाव खेल सकते हैं। जिसकी चर्चा अब जिले में भी होने लगी है। हाल ही में बिहार की राजधानी पटना में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर से मुखिया विकास कुमार उर्फ बाबू सिंह मिले और मिलकर रफीगंज विधानसभा की वास्तु स्थिति के बारे में जानकारी दिया। मुखिया विकास कुमार उर्फ बबलू सिंह ने बताया कि इस बार बार मैं पूरी तरह से विधानसभा चुनाव में रफीगंज के लिए तैयार हूँ। अगर पार्टी मुझपर भरोसा करता है तो मैं उस भरोसे पर खरा उतरने का कार्य करूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *