चितरंजन कुमार।
साइबर अपराध का मामला इन दिनों लगातार बढ़ते जा रहा है। प्रत्येक दिन साइबर अपराधियों के द्वारा भोले भाले आम जनता को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। इसे लेकर बुद्धिजीवी वर्गों के लोगों के द्वारा लगातार जागरूकता फैलाई जा रही है। इसके बावजूद लोभ में आकर भोले भाले आम जनता इसका शिकार हो जा रहे हैं।
मदनपुर उमंगेश्वरी एचपी गैस एजेंसी के संचालक अधिवक्ता रविंद्र कुमार सिंह उर्फ रवि लाल ने अपने गैस एजेंसी के उपभोक्ताओं को जागरुक करते हुए कहा है कि गैस उपभोक्ता किसी भी परिस्थिति में फोन पर किसी को कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराएं।गैस एजेंसी के द्वारा उपभोक्ताओं को फोन पर कोई जानकारी नहीं ली जाती है।अगर गैस उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी होती है तो वह सीधे एजेंसी में आकर संपर्क करें। उनका निदान एजेंसी में किया जाएगा और किसी भी प्रकार की कोई पैसा नहीं लगेगी। इन दोनों साइबर अपराधियों का साइबर अपराध बढ़ा हुआ है।श्री सिन्हा ने कहा कि KYC के नाम पर भोले भाले गैस उपभोक्ताओं को इसका शिकार होना पड़ रहा है। लगातार इसकी सूचना प्राप्त हो रही है।इसलिए उपभोक्ताओं से आग्रह किया जाता है कि अगर KYC या सब्सिडी से जुड़ी हुई कोई समस्या है तो वह सीधा गैस एजेंसी में पहुंचे उनका निष्पादन किया जाएगा।











Leave a Reply