चिकु जन जोश:-
गया जिले में स्थापित 205 कोबरा बटालियन तथा नेहरू युवा केंद्र गया के द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत गया जिले के बाराचट्टी के बरवाडीह राजकीय मध्य विद्यालय में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। इस दौरान सैकड़ो छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकों ने भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
वहीं सीआरपीएफ कोबरा बटालियन 205 के जवानों ने भी विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया। ज्ञात हो की 205 कोबरा बटालियन बरवाडीह बाराचट्टी ने नेहरू युवा केंद्र गया के साथ मिलकर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें 205 कोबरा बटालियन के कमांडेंट श्री कैलाश, नेहरू युवा केंद्र गया के अधिकारी एवं स्वयंसेवकों तथा जागीर पंचायत के मुखिया महेंद्र मंडल उपस्थित रहें।
कमांडेंट श्री कैलाश ने राजकीय विद्यालय बरवाडीह के छात्रों तथा उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित किया। बताया कि पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। अब हम अमृत महोत्सव के अंतिम पायदान पर हैं। जहां देश में शहीद वीर वीरांगनाओं को सम्मान देने के लिए एक और बड़े अभियान मेरी माटी मेरा देश की शुरुआत की गई है।
इसके तहत देश भर में हमारे अमर बलिदानियों की स्मृति में अनेक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। उपस्थित सभी लोगों ने मेरी माटी मेरा देश अभियान में हिस्सा लेकर देश की पवित्र मिट्टी को हाथ में लेकर पांच प्रण लिया तथा पांचो प्राण को पूरा करने की शपथ ली। कमांडेंट श्री कैलाश ने बताया कि पिछले साल जैसे हमने हर घर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया था।
वैसे ही हम इस साल भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना है तथा इस परंपरा को आगे बढ़ाना है। इन प्रयासों से हमें एक नागरिक के तौर पर अपने कर्तव्य का बोध होगा।देश की आजादी के लिए शहीद हुए वीर बलिदानों का बोध होगा तथा आजादी का मूल्य का एहसास होगा। उन्होंने हर एक नागरिक को इन प्रयासों में जुड़ने हेतु प्रेरित किया।











Leave a Reply