थाना मोड़ पर एक किशोर को मनचलों ने मारा चाकू, गंभीर हालत में हुआ रेफर

चितरंजन कुमार- देव थाना क्षेत्र के देव मुख्यालय के देव थाना मोड़ के समीप गुरुवार की दोपहर आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच चाकूबाजी की घटना घटी. इस घटना में एक 17 वर्षीय किशोर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी युवक की पहचान देव थाना क्षेत्र के एरौरा गांव निवासी अर्जुन सिंह के 17 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार किशोर औरंगाबाद में ही अपने परिजनों के साथ रहकर पढ़ाई करता है. गुरुवार की दोपहर वह शहर के नागा बिगहा कोचिंग करने गया हुआ था. किसी काम से दोस्त के साथ राजा जगरनाथ हाई स्कूल देव चला गया. स्कूल से अपना काम निपटाकर वह औरंगाबाद के लिए लौट रहा था. स्कूल से बाहर निकलते समय देव थाना मोड़ पर कुछ छात्र आपस में पहले से ही झगड़ा कर रहे थे. तभी आकाश की बाइक एक युवक के शरीर मे स्पर्श कर गया. आवेश में युवक चाकू निकाला और आकाश के शरीर पर दो जगह चाकू से हमला कर दिया. युवक ने आकाश के पेट के दोनो तरफ चाकू से गोदा है. वहीं दो जगह सिर में भी गंभीर चोटें आई है. घटना के बाद आसपास मौजूद छात्रों के द्वारा उसे आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देव ले जाया गया और घटना की सूचना परिजनों को दी गयी. देव से चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. मगर सदर अस्पताल में भी इलाज की उचित व्यवस्था न होने के कारण उसे बेहतर इलाज हेतु डॉक्टरों ने किसी बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. घटना के संबंध में देव थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडे ने बताया कि राजा जगरनाथ हाई स्कूल के समीप चाकूबाजी की सूचना मिली है. फिलहाल किशोर को इलाज के लिए भेजा गया है. मामले में कार्रवाई की जा रही है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*