Macronews

The information your need

नालंदा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल मदनपुर का धूमधाम से मना चौथी वर्षगांठ

नालंदा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल मदनपुर में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन करते अतिथि

चितरंजन कुमार:-

मदनपुर सीआरपीएफ कैंप स्थित नालंदा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव बुधवार को धूमधाम से मना गया। स्कूल के वार्षिकोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉक्टर शंभू शरण मदनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद रंजन सर्किल इंस्पेक्टर शैलेंद्र व्यापार मंडल अध्यक्ष पीयूष रंजन उर्फ रिशु सिंह सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर संजय कुमार मिश्रा कर्मकाण्संडी बसंत बाबा दक्षिणी उमगा के पैक्स अध्यक्ष उपेंद्र यादव उत्तरी उमगा के पैक्स अध्यक्ष निराश कुमार एस मिशन कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर श्रीकांत सिंह सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित करते हुए फीता काटकर किया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को विद्यालय के निदेशक निशांत कुमार सिंह और प्राचार्य आंचल सिंह व शिक्षकों के द्वारा अंग वस्त्र देकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित डॉक्टर शंभू शरण ने नालंदा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा की शिक्षकों से मेरा आग्रह है कि वह बच्चों को बेहतर बनाए रखने में अपना शत-प्रतिशत योगदान दें। उनके सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित भाव से कार्य करें, ताकि आपके विद्यालय के बच्चे बड़े होकर देश में विभिन्न पदों पर जाकर देश का नाम रोशन कर सकें।इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद रंजन ने कहां के बच्चों में ढेर सारी प्रतिभाएं छिपी होती है उनकी प्रतिभा को सामने लाने का अवसर मिलना चाहिए। इंस्पेक्टर शैलेंद्र ने कहां की विद्यालय में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन से बच्चों में मानसिक विकास होता है। जब बच्चों को स्कूली समय में मंच साझा करने का मौका मिलता है तो उनमें अतिरिक्त कुछ करने के लिए जज्बा पनपती है।कार्यक्रम में उपस्थित महोत्सव पुरुष डॉक्टर सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने कहा कि बच्चों के विकास के लिए विद्यालय हमेशा समर्पित रहता है। इस विद्यालय के बच्चे हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रहे हैं। इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष पीयूष रंजन उर्फ रिशु सिंह ने कहा कि मदनपुर जैसे पिछड़े जगह में इस तरह के विद्यालय का होना आवश्यक है। इस विद्यालय परिवार के द्वारा जो बच्चों को दिया जाता है याह कहीं ना कहीं मदनपुर के छात्र छात्राओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा।इस दौरान उपस्थित कर्मकांडी बसंत बाबा ने उपस्थित अभिभावकों से खास करके आग्रह किया कि अगर आप अपने बच्चे को बेहतर शिक्षा देना चाहते हैं और नालंदा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में अपने बच्चे को पढ़ा रहे हैं और लगता है कि हमारे बच्चे में विकास होता है तो उस समय से मंथली फीस जरूर जमा करें,ताकि विद्यालय का और भी बेहतर विकास हो सके। इस दौरान प्राचार्य आंचल सिंह नालंदा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के वार्षिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की जिसमें विद्यालय के सभी गतिविधियों उपलब्धियों का ब्यौरा दिया।
इसके बाद छात्र छात्राओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। जिसमें समाज में फैली सामाजिक कुरीतियों और देश भक्ति सहित अन्य विषयों पर नाटकीय मंचन व नृत्य के माध्यम से कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस दौरान बीच-बीच में संगीत शिक्षक मदन माइकल ने उपस्थित अभिवावकों और छात्रों को खूब मनोरंजन करवाया। इस दौरान समाजसेवी राकेश सिंह सुबोध सिंह जेपी कुमार उदय सिंह आलोक निराला धनंजय कुमार रणधीर कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में अभिभावक और विद्यालय के सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *