चितरंजन कुमार, मदनपुर प्रखंड के लिए गौरव की बात है। नीमा आजन पंचायत के चिरईया टांड गांव निवासी अनिल यादव के पुत्र निर्भय कुमार यादव का भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर में साइंटिफिक असिस्टेंट पद पर चयन हुआ है।
जिससे परिवार सहित पूरा जिला गौरवान्वित महसूस कर रहा है। ज्ञात हो की भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र मुम्बई में स्थित है। यह भारत सरकार के परमाणु उर्जा विभाग के अन्तर्गत नाभिकिय विज्ञान एवं अभियांत्रिकी एवं अन्य संबन्धित क्षेत्रों का बहु-विषयी नाभीकीय अनुसंधान केन्द्र है।
लोजपा रामविलास के प्रदेश सचिव प्रमोद कुमार सिंह और जिला परिषद सदस्य सह राजद नेता शंकर यादवेंदू ने पूरे परिवार को बधाई दिया है।
उन्होंने कहा कि हमारे समाज और मदनपुर के सुदूरव्रती इलाके के नवयुवक के लिए निर्भय कुमार आइकॉन बनेंगे और अब आगे नौजवान इनके पद्चिन्ह पर चलने का प्रयास करेंगे।
कृपया खबर को कौपीपेस्ट न करें इसके लिए एडमिन से अनुमति जरूर लें।
थानाध्यक्ष पकंज सैनी के गाड़ी में पीछे से धका मारने वाला ट्रक ड्राइवर को हुई सज़ा
1 Trackback / Pingback