Macronews

The information your need

औरंगाबाद में 1 भव्य रूप से निकाली गई गणपति बप्पा की शोभा यात्रा।

भव्य रूप से निकाली गई गणपति बप्पा की शोभा यात्रा, कलाकारों ने  प्रस्तुत की अनोखी झाकियां, गणपति बप्पा मोरया के नारों से गूंजा शहर

औरंगाबाद: शहर के धर्मशाला मोड़ स्थित सिद्धि विनायक मन्दिर में पिछले दस दिनों से चल रहे गणपति महोत्सव का शुक्रवार की शाम विधिवत तरीके से समापन हुआ।

भव्य रूप से निकाली गई गणपति बप्पा की शोभा यात्रा

भव्य रूप से निकाली गई गणपति बप्पा की शोभा यात्रा।

गणपति महोत्सव को लेकर जिले में दस दिनों की चहल पहल आज से बिल्कुल शांत हो गया। श्रद्धालुओं ने हवन के बाद शहर में एक भव्य शोभा यात्रा निकाली।

शोभा यात्रा में बनारस, प्रयागराज एवं वृंदावन के कलाकारों ने एक से एक बढ़कर कलाएं प्रस्तुत की। इस शोभा यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं शामिल हुए और गणपति बप्पा मोरया के नारों से पूरा शहर गूंज उठा।

रमेश चौक के पास शोभायात्रा में शामिल लोग की तस्वीर

रमेश चौक के पास शोभायात्रा में शामिल लोग की तस्वीर

लगभग तीन घण्टो तक पूरा औरंगाबाद शहर आध्यात्मिक रस धारा में ओतप्रोत रहा। पूजा समिति के आयोजकों के साथ साथ इस शोभा यात्रा का स्वागत शहर के विभिन्न स्थलों पर खड़े समाजिक कार्यकर्ताओं ने शोभा यात्रा की झांकियों का फूलों से स्वागत किया एवं इस शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने पानी एवं शर्बत पिलाया।

शोभा यात्रा के बाद गणपति की अंतिम आरती उतारी गई। सांगली महाराष्ट्र से आई बप्पा की मूर्ति श्रद्धालुओं की आकर्षण का केंद्र रही। यह शोभा यात्रा धर्मशाला मोड़ से चलकर रमेश चौक बाजार होते हुए ठाकुरबाड़ी के रास्ते जाकर सूर्य मंदिर परिसर के अदरी नदी में समापन हुआ।

इसे भी पढ़े

रफिगंज में सीसीटीवी कैमरे में टेंट हाउस में चोरी की हरकतें हुई कैद,इलेक्ट्रॉनिक दुकान से समान हुआ बरामद।
तेलडीहा से अपाची बाइक की हुई चोरी,मदनपुर थाना में दिया गया आवेदन ।
3 comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *