Macronews

The information your need

दोस्त को रेलवे स्टेशन पहुंचाने के क्रम में सड़क दुर्घटना में एक की मौत 6 घायल, हालत बनी गंभीर

औरंगाबाद।

औरंगाबाद जिले के रफीगंज शिवगंज पथ के चित्र सारी गांव मोड़ के समीप अज्ञात हाईवा की चकमें से अनियंत्रित होकर चार पहिया वाहन सड़क से 5 फीट नीचे जा गिरी। इस घटना में एक की मौत हो गई वहीं 6 लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं जिला पार्षद शंकर यादवेदु के द्वारा रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए लाया गया।

जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। मृतक की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के ओडिहा गांव निवासी स्वर्गीय किशुन मेहता के 30 वर्षीय पुत्र धनंजय मेहता के रूप में की गई है। वही घायलों में इसी गांव के सीता राम मेहता के 28 वर्षीय पुत्र दिनेश कुमार एवं 30 वर्षीय नितेश कुमार, अशोक कुमार मेहता के 27 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार, प्रमोद रजक के 24 वर्षीय पुत्र पिंटू रजक, सुरेश रजक के 25 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार, 46 वर्षीय जनेश्वर मेहता घायल हो गए। जिला पार्षद शंकर यादवेंदू एवं चालक पिंटु कुमार ने बताया कि हम सभी लोग अपने गांव से रफीगंज रेलवे स्टेशन आ रहे थे, इसी बीच रफीगंज चित्रसारी स्कूल के पास विपरीत दिशा से आ रही हाइवा गाड़ी के लाइट से चकमा खाकर पेड़ में टकरा गई। गाड़ी में सवार सभी लोग घायल हो गए। घटना के बाद लगभग 5 फीट नीचे हमलोग की चारपहिया जा गिरी।

दो दोस्तों को मजदूरी करने के लिए सूरत जाना था

घायल दिनेश कुमार एवं संतोष कुमार को काम करने सूरत जाना था, इसे ही ट्रेन पर चढ़ाने के लिए सभी लोग रफीगंज रेलवे स्टेशन आ रहे थे। इसी क्रम में घटना की सूचना पाकर उक्त गांव के ही जनेश्वर मेहता घटना स्थल पर देखने पहुंचे ही के सामने से आ रही स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दिया जिससे वो भी घायल हो गए। जानकारी देदे की मृतक कि 3 साल पहले ही शादी हुई थी। घटना के बाद मृतक की पत्नी पूनम देवी का रो-रो कर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *