Macronews

The information your need

पागल कुत्ते के आतंक से ग्रामीणों में दहशत, एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी

रॉकी दूबे, ओबरा

खेत में चर रहे व खूंटे से बंधे जानवर व जानवर के बच्चों को भी बना रहा अपना शिकार

ओबरा प्रखंड के लोकन बिगहा में पागल कुत्ते के आतंक से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। पागल कुत्ते ने दो दिन के अंदर एक दर्जन से अधिक लोगों एवं बकरी एवं बकरी के बच्चों को काटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार कुत्ता तेजी से झपटकर काटता है और भाग जाता है। बुधवार की शाम सरोज यादव के पुत्र रवि कुमार व विनय शर्मा के पुत्र अंकित कुमार को काटकर जख्मी कर दिया। वहीं गुरुवार सुबह खेत में फसल काट रही दो महिला के पैर व हाथ की उंगली काटकर भाग गया, महिला के पैंर व हाथ से काफी खून बह रहा था गुरुवार सुबह ही मोहन साव, रामजीवन साव सहित दर्जनों लोग पागल कुते के चपेट में आने से जख्मी हो गए साथ ही वह कुत्ता खेत में चर रहे व खुंटे से बंधे जानवरों व जानवरों के बच्चे को भी अपना शिकार बना रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर हेलिकॉप्टर हाउस निवासी डॉक्टर कुमार अजितेष ने तत्काल जाकर घायल व्यक्तियों को काटे हुए स्थान को साबुन से धोने व नल के तेज प्रवाह धारा से उसे साफ करने की सलाह दी साथ हि उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा में जाकर आज ही टेटनस इंजेक्शन लेने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दें अन्यथा यह जोखिम भरा व जानलेवा साबित हो सकता है। इधर पागल कुत्ते के आतंक से सभी ग्रामवासी सदमें में हैं क्योंकि वह कब और किसे अपना शिकार बना ले कहा नहीं जा सकता। ग्रामीण टुनटुन यादव, रंजीत कुमार, सरोज यादव, राहुल शर्मा, मुकुल गुप्ता ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा कुत्ते को पकड़ने की कोशिश की जा रही है पर सफलता नही मिली है लोगों ने भूरे रंग के कुते से राहगीरों एवं ग्रमीणों को सतर्क रहने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *