रक्तदान कर बचाई मरीज की जान

रॉकी दूबे, ओबरा प्रखंड के गैनी गांव निवासी अरुंजय शर्मा की बेटी श्वेता शर्मा अस्पताल में भर्ती थी।  श्वेता को तत्काल खून की आवश्यकता थी।

उनकी इस गंभीर समस्या की जानकारी भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी दाउदनगर के सचिव, युग संस्कृति न्यास के बिहार प्रदेश प्रमुख, हैंड्स ऑफ प्रकाश चन्द्रा के संरक्षक एवं लोजपा (रामविलास) के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ० प्रकाश चन्द्रा को मिली जानकारी मिलते हीं उन्होंने अपने द्वारा चलाए गए “जीवन रक्षा” मुहिम के तहत अपने साथियों से मदद के लिए आगे आने हेतु आग्रह किया।

डॉ० चन्द्रा के आग्रह पर एचओपीसी के सदस्य भरोसी बिगहा निवासी अजय पासवान ने तत्काल अस्पताल पहुंच रक्तदान किया। बताते चलें कि दो दिन पहले अजय पासवान की पत्नी को भी रक्त की आवश्यकता थी जिसे नीमा निवासी दीपक कुमार ने रक्तदान कर उनकी जान बचाई थी आज वही अजय पासवान ने मानवता का बहुत ही सुंदर उदाहरण देते हुए किसी की बेटी के लिए खुद रक्तदान किया।

इसे भी पढ़े

Macro News Instagram

वार स्थित जमुआ गांव में किसान की विद्युत स्पर्शघात से हुई मौत

बिहार विधानसभा में 23 समितियों का हुआ गठन, रफीगंज विधायक नेहलुदीन को बिहार विधानसभा में निवेदन समिति का बनाया गया सभापति, बिहार विधानसभा में 23 समितियों का हुआ गठन

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*