रक्तदान कर बचाई मरीज की जान

रॉकी दूबे, ओबरा

ओबरा प्रखंड के हरिणा गांव निवासी उमेश सिंह के पुत्र नीतीश कुमार को रक्त की आवश्यकता थी। इसकी जानकारी भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी दाउदनगर के सचिव, राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष, हैंड्स ऑफ प्रकाश चन्द्रा के संरक्षक एवं लोजपा (रामविलास) के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ० प्रकाश चन्द्रा को मिली। जानकारी मिलते ही डॉ० चन्द्रा ने अपने टीम के सदस्यों से मदद का आग्रह किया उनके आग्रह पर दाउदनगर-पटना रोड स्थित देसी विदेशी रेस्त्रां के प्रोपराइटर बंटी कुमार ने अस्पताल पहुंच रक्तदान किया। डॉ० प्रकाश चन्द्रा ने बंटी को धन्यवाद देते हुए कहा की बंटी के द्वारा मानवता की सेवा हेतु दिखाई गई तत्परता पूरे समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने नीतीश को शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की। इस मौके पर चिंटू मिश्रा, राजकिशोर राय, हवाई खान सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*