रॉकी दूबे, ओबरा
ओबरा प्रखंड के भरूब गांव में मंगलवार की रात्रि प्रगतिशील नवयुवक नाट्य कला परिषद भरूब के द्वारा दुगोला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दुगोला कार्यक्रम का उद्घाटन लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिले के सुप्रसिद्ध समाजसेवी डॉ० प्रकाश चन्द्रा ने फीता काटकर किया, आयोजकों ने उन्हें पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने इस तरह कार्यक्रम के आयोजन के लिए नवयुवक संघ का आभार प्रकट करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से समाज में आपसी सद्भावना एवं भाईचारा कायम होता है। इस दौरान डॉ० चन्द्रा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की अगर किसी को कोई जरूरत हो तो जरूर उसकी मदद करें हो सके तो उन्हें रोजगार भी मुहैया कराएं अपनी कमाई का कुछ हिस्सा गरीब वर्ग के लोगों में जरूर बाटें जिससे कि आपसी भाईचारे बनी रहे तभी हम एक बेहतर समाज की परिकल्पना कर सकते हैं। इधर दुगोला कार्यक्रम में गायकों ने एक से बढ़कर एक गीत संगीत की प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया, लोग पूरी रात झूमते रहें। कार्यक्रम में संजय सिंह सोम, चंद्रशेखर दुबे, चिंटू मिश्रा, रजनीश यादव, बिट्टू यादव, नितीश यादव, प्रिंस कुमार, रवि कुमार, संतोष कुमार, बैजू प्रसाद सहित काफी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।











Leave a Reply