रॉकी दूबे, ओबरा
मंदिर में पूजा पाठ करने जाने वाली महिलाओं को क्या पता की जो पुजारी का पैर छूकर वो खुद को धन्य समझती थी इंसान के भेष में वह शैतान निकलेगा। जी हां यह बिल्कुल सही है। घटना ओबरा प्रखंड मुख्यालय स्थित देवी मंदिर की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना सोमवार देर शाम की बताई जा रही है घटना के समय मंदिर में महिला एवं पुजारी के सिवा कोई श्रद्धालु नहीं थे। इस दौरान पुजारी ने महिला के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश किया जिसकी पूरी घटना मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई जिसमें पुजारी महिला का शरीर सहला रहा था। लोगों ने बताया कि पुजारी करीब पिछले 13 वर्षों से मंदिर में पुजारी के पद पर कार्यरत था घटना की सूचना मिलते ही ओबरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुजारी को हिरासत में ले लिया इधर मंदिर प्रशासन ने पुजारी को पदमुक्त कर दिया। पुजारी की पहचान ओबरा के पंडित मोहल्ला निवासी संजय पांडे के रूप में की गई है। मामले को लेकर प्रेस वार्ता करते हुए पुलिस उपाधीक्षक नव वैभव ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अजय कुमार अपने दलबल के साथ देवी मंदिर पहुंच पुजारी को अपने हिरासत में लेते हुए पूछताछ किया इसके बाद मामले को लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया।











Leave a Reply