देव गोदाम, मंझौली और चैनपुर से 4 शराबियों को देव थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
देव थाना की पुलिस ने तीन अलग-अलग जगहों से शराब के नशे में हल्ला हंगामा करते हुए 4 शराबियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी देते हुए प्रभारी थाना अध्यक्ष हृदयानंद राम ने बताया कि देव गोदाम से अनिल पासवान और कमलेश पासवान जबकि चैनपुर से चिंटू कुमार और मझौली से मनोज कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया।
चारों लोगों को देव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया। जहां चिकित्सकों ने शराब पीने की पुष्टि की उसके बाद चारों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया।











Leave a Reply