ढिबरा थाना की पुलिस ने लीलजी में पुलिस पर हमला करने वाले अभियुक्तों के घर चिपकाया इस्तेहार

चितरंजन कुमार:-

देव प्रखण्ड के ढिबरा थाना क्षेत्र के लीलजी गांव में पुलिस पर हमला करने वाले अभियुक्तों के घर पुलिस ने इस्तेहार चिपकाया है।यह कार्रवाई गुरुवार को ढिबरा थानाध्यक्ष पवन कुमार के नेतृत्व में किया गया।थानाध्यक्ष बताया कि पिछले माह 7 अगस्त को लीलजी गांव में मारपीट के मामले की सूचना पर पहुंची ढिबरा थाना की पुलिस पर लीलजी गाँव के ग्रामीणों ने हमला कर दिया था जिसमे पुलिस के जवान गम्भीर रूप से घायल हो गयें थे।FIR दर्ज होने के बाद लगातार छापेमारी की गई लेकिन किसी की गिरफ्तारी नही हुआ।
अब वारंट के बाद कोर्ट से निर्गत इस्तेहार को लीलजी गाँव मे 5 अभियुक्तों के घर डुगडुगी बजाकर इस्तेहार चिपकाया गया है।लीलजी गाँव निवासी अभियुक्त महेंद्र भुइँया, राहुल भुइँया, रणजीत भुइँया, छोटन भुइँया, छटू भुइया के घर पर इस्तेजर चिपकाया गया है।उनपर देवरा थाना कांड संख्या 67/23 धारा 147 ,148 ,149 ,323 ,325 ,307 353 और 427 दिनांक 7 अगस्त 2023 भादवी दर्ज है।

जिसमे उन्हें कोर्ट में सरेंडर करने की बात कही गई है।अगर निर्धारित समय मे कोर्ट से सरेंडर करके बेल नही लेंगे तो उनके घर मे कुर्की मालजप्ती की कार्रवाई की जाएगी।ज्ञात हो कि पुलिस पर हुई हमला में एक जवान गम्भीर रूप से घायल हुआ था जिसका एक ही हाँथ दो जगह टूट गई थी जबकि माथा और शरीर मे गम्भीर चोट आई थी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*