मदनपुर
मदनपुर थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के दर्जी बीघा पेट्रोल पंप के पूरब बधार से एक व्यक्ति का शव सोमवार को बरामद किया है. मृतक की पहचान गोह थाना क्षेत्र के जाजापुर गांव निवासी 60 वर्षीय बृजमोहन सिंह के रूप में हुई है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना की पुलिस को दी. सूचना पर अपर थानाध्यक्ष सूर्यवंश सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और इसकी सूचना एफएसएल टीम को दी . एफएसएल टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच किया. मृतक के पॉकेट से कागज पर लिखा मोबाइल नंबर पर पुलिस ने सूचना परिजनों को दी. मृतक के भाई फुलेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार को बिना बताए हुए वे घर में मोबाइल छोड़कर निकल गए थे. जिसकी गुमसुदगी की रिपोर्ट को थाना में दर्ज कराया गया है. अपर थाना अध्यक्ष सूर्यवंश सिंह ने बताया कि शौच करने के दौरान चक्कर खाकर गिरने से मौत होना प्रतीत होता है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.











Leave a Reply