Macronews

The information your need

राजद नेता जिला पार्षद की गाड़ी टकराई नीलगाय से,बाल बाल बचे नेता जी

औरंगाबाद-

शिवगंज रफीगंज पथ पर मुरलीगंज के पास नीलगाय से टकराकर राजद नेता जिला पार्षद शंकर यादवेन्दु की Scorpio गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई जबकि वाहन में बैठे लोग सुरक्षित बच गये।कोई जनहानि नहीं हुई।इस घटना को लेकर जिला पार्षद शकंर यादवेन्दू ने बताया कि मै औरंगाबाद से अपना घर की तरफ जा रहा था।इसी दौरान मुरलीगंज के पास वाहन में एक नीलगाय आकर टकरा गई,जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन चालक की सतर्कता के चलते वाहन में बैठे अन्य सभी लोग सकुशल बच गये।

जनता व अपने समर्थक से की अपील

शंकर यादवेन्दु ने कहा की मै और मेरे वाहन पर बैठे सभी लोग पूरी तरह स्वस्थ है। घबराने की कोई बात नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *