औरंगाबाद:-
बुधवार को औरंगाबाद जिला मुख्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में राष्ट्रीय जनता दल का 27 वां स्थापना दिवस मनाया गया। यह कार्यक्रम औरंगाबाद जिला अध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।सबसे पहले हरे रंग के केक को काटकर गरीबों के बीच में कार्यकर्ताओं ने मिठाई बाटी।
जिला अध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा ने बताया कि राजद पार्टी के 27 वर्ष संघर्ष के दिनों को याद कर भविष्य में समाज के वंचित तबको को कल्याण सामाजिक न्याय एवं सांप्रदायिक सद्भाव समाज में बनाए रखने के संकल्प के साथ मनाया गया।
इस दौरान प्रदेश महासचिव इंजीनियर सुबोध कुमार सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष कौलेश्वर यादव जिला पार्षद शंकर यादवेंदु अनिल यादव पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉक्टर संजय यादव प्रधान महासचिव अनिल टाइगर जिला प्रवक्ता डॉ रमेश यादव दिवाकर चंद्रवंशी युसूफ आजाद अंसारी सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहें। इस दौरान जिला पार्षद शंकर यादवेंदु ने कहा कि राजद पार्टी के कार्यकर्ता विपरीत परिस्थितियों में भी अपने पार्टी के साथ खड़े रहे। आज उसका नतीजा है कि पार्टी हमारी बिहार में सत्ता में है। उन्होंने कहा कि पार्टी के 27 वर्ष होने पर हम सभी गर्व महसूस कर रहे हैं।











Leave a Reply