Macronews

The information your need

संपत्ति विवाद को लेकर सौतेले भाई ने भाई को पेट और बाह में गोली मारकर किया हत्या

औरंगाबाद

सोमवार की देर रात सौतेले भाई ने युवक के पेट व बांह में गोली मार दी। जिसके कारण युवक की मौत हो गई। घटना नवीनगर मंगल बाजार स्थित महावीर मंदिर मोहल्ला की है। घटना के बाद से मुहल्ले में हड़कंप मचा हुआ है। मृतक 32 वर्षीय सज्जल कुमार महावीर मंदिर मोहल्ला निवासी स्व. बलदेव साव का बेटा था। घटना के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही नवीनगर थाना पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और शव अपने कब्जे में लेकर तहकीकात शुरू की। वही कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया। जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है। परिजनों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में नवीननगर थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधी फिलहाल फरार है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही अपराधी को दबोच लिया जाएगा।

पहले भी सौतेला भाई कर चुका था मारपीट

जानकारी के अनुसार मृतक के पिता दो शादी किया था। एक पत्नी का बेटा सज्जल था। जबकि दूसरी पत्नी का बेटा गोली मारने वाला अनमोल गुप्ता उर्फ़ लड़ड़ू है। संपत्ति विवाद को लेकर हमेशा दोनों भाइयों के बीच झगड़ा होते रहता था। कई बार लड्डू सजल की हत्या करने की कोशिश पहले भी किया जा चुका था, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पा रहा था। सोमवार की रात मौका पाते ही लड्डू सज्जल के पेट व बांह में गोली मारकर फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर ही सज्जल की मौत हों गई। घटना की सूचना मिलते ही मंगलवार को नवीननगर विधायक डबलू सिंह सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की। वही मामले में कार्रवाई की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *