छात्र राजद के जिला अध्यक्ष के पिता को मारी गई गोली, गंभीर हालत में किया गया रेफर

क्राइम न्यूज:-

बिहार के औरंगाबाद से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है। जहां सोमवार की देर शाम औरंगाबाद छात्र राजद के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार यादव,पूर्व वार्ड पार्षद स्वर्गीय सुरेंद्र यादव एवं निवर्तमान वार्ड पार्षद पिपराडीह गांव निवासी पिंकी यादव के ससुर सुरेश यादव को सोमवार की देर शाम गोली मार दी गई। गोली लगने के बाद छात्र राजद के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव अपने परिवार के सदस्यों के सहयोग से अपने पिता को औरंगाबाद सदर अस्पताल ले गए। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया है। बताया जाता है कि गांव के ही कामता यादव के द्वारा देर शाम सुरेश यादव के दरवाजे पर आकर गाली-गलौज की जा रही थी। जब सुरेश यादव मना करने पहुंचे तो कामता यादव अपने अन्य सहयोगियों के साथ मारपीट करने लगे और मारपीट के क्रम में चार फायरिंग की जिसमें एक गोली धर्मेंद्र यादव के पिता सुरेश यादव को लगी। यह आरोप खुद छात्र राजद के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव और उनके पिता सुरेश यादव ने लगाया है। हालांकि छात्र राजद के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने बताया की पुलिस इस दिशा में अपनी काम करेगी हम अभी अपने पिता का इलाज मगध मेडिकल में करवा रहे हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*