Macronews

The information your need

सूर्य नारायण महायज्ञ कमिटी का किया गया विस्तार,जलभरी के दिन हैलीकॉप्टर से देव में होगी पुष्प वर्षा

चितरंजन कुमार की रिपोर्ट-

औरंगाबाद जिले के ऐतिहासिक सूर्यनगरी देव में होने वाले भगवान सूर्य नारायण महायज्ञ को लेकर रानी तालाब स्थित भास्कर रिसोर्ट में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रवीण सिंह ने किया। इसमें श्री सूर्य नारायण महायज्ञ आगामी 23 अप्रैल से 30 अप्रैल तक कराए जाने का निर्णय लिया गया है।

देव सहित आसपास के लोगों को प्रमुख जिम्मेवारी सौंपी गई

इसमें जल भरी प्रभारी के रूप में रिंकू सिंह प्रिया देवी और मुन्नी देवी को बनाया गया है।जबकि सचिन कुमार अंकित कुमार पिंटू कुमार नवनीत कुमार अमृत कुमार वर्मा गुलशन आदर्श प्रभात विक्की विवेक सहित अन्य लोगों को सहयोगी बनाया गया है। भंडारा विभाग पटना के रहने वाले राजीव कुमार सिंह को दिया गया है। इनके सहयोग के लिए नंदलाल मेहता राकेश कुमार प्रिंस कुमार सिंह अंकित कुमार शामिल रहेंगे। प्रचार प्रमुख के रूप में अमृत कुमार वर्मा और गुलशन कुमार को जिम्मेवारी दी गई है। वहीं प्रसाद और भोजन विभाग की जिम्मेवारी सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य राजीव कुमार पांडे और मनीष कुमार को दिया गया है। यज्ञशाला निर्माण की जिम्मेवारी अभिषेक मिश्रा को सौंपी गई है।

वही कथा प्रवचन विभाग कंचन देव एवं मनोज कुमार सिंह को दिया गया है। सुरक्षा विभाग की जिम्मेवारी वैसे तो पुलिस और प्रशासन की होगी लेकिन उसके बावजूद देव के सिंटू कुमार सिंह प्रिंस कुमार सिंह सोनू कुमार सिंह रॉकी कुमार सिंह और अनीश कुमार सिंह को सौंपा गया है। वही पूजन विभाग दीपक कुमार तिवारी और वीरेंद्र प्रसाद को मिली है। स्वच्छता विभाग के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तो मुख्य रूप से रहेगी लेकिन उसके विभाग के लिए पप्पू कुमार पिंटल और बजरंग दल देव को सौंपा गया है।यातायात विभाग रविशंकर प्रसाद संतोष सिंह को दी गई है।

जबकि सूचना प्रसारण एवं अभियंत्रण अंकित कुमार के पास होगा।पेयजल की उपलब्धता की जिम्मेवारी अमित कुमार को दी गई है। यज्ञ के दौरान जल यात्रा व्यवस्था प्रचार प्रमुख भोजन प्रमुख प्रसाद प्रमुख आचार्य प्रमुख आवासीय एवं अन्य प्रमुख पंडाल प्रमुख प्रवचन प्रमुख यातायात प्रमुख जल व्यवस्था विभाग सफाई व्यवस्था पूजा व्यवस्था सूचना प्रसारण एवं आमंत्रण व्यवस्था चिकित्सीय व्यवस्था सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ अन्य व्यवस्था का विभाग बनाया गया है। जिसके लिए लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इस यज्ञ में तुलसी पीठाधीश्वर जगतगुरु रामभद्राचार्य जी महाराज एवं पूज्य वाद श्री श्री धराचार्य जी महाराज श्रद्धेय श्री सुभाष कुमार पांडे जगतगुरु निंबार्काचार्य श्री श्री श्याम शरण देव जी महाराज निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर परम पूज्य स्वामी कैलाश नंद गिरी जी महाराज हरिद्वार एवं अयोध्या के हनुमानगढ़ी के पीठाधीश्वर महंत श्री राजू दास जी महाराज श्री सत्य प्रकाश श्री सत्य प्रकाश जी महाराज भागलपुर एवं श्री स्वामी सीताराम शरण जी महाराज चित्रकूट धाम एवं महामंडलेश्वर राधे राधे बाबा इंदौर को यज्ञ में आमंत्रित किया गया है जो यज्ञ में विभिन्न भूमिका में रहेंगे।

आकर्षण का केंद्र होगा हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा

इस यज्ञ में मुख्य आकर्षण का केंद्र जनवरी के दिन होगा जो हेलीकॉप्टर से पुष्प की वर्षा की जाएगी। ज्ञात हो कि इसके पूर्व 1970 में करपात्री जी महाराज के द्वारा सूर्य नारायण महायज्ञ कराया गया था इस बार इस महायज्ञ में पूरी मठ के शंकराचार्य जी महाराज सहित स्वामी रामभद्र जी महाराज की उपस्थिति आकर्षण का केंद्र होगा। इस दृष्टि से इस बार भीड़ अधिक होने की संभावना है इस आयोजन को लेकर एवं वृहद तैयारी की जा रही है। पूरे आयोजन के लिए आगत श्रद्धालु जनों के लिए सभी आवश्यक इंतजाम के लिए मंगलवार को बैठक किया गया। बैठक में विभिन्न प्रकार की जिम्मेवारी सौंपी गई है।

बैठक में नगर परिषद के चेयरमैन पिंटू कुमार साहिल उप चेयरमैन गोलू कुमार गुप्ता सतीश कुमार पाठक मनोज कुमार सिंह आलोक कुमार सिंह शुभेंदु शुभम छोटू शर्मा रवि कांत पाठक चितरंजन कुमार विक्की कुमार प्रिंस से राजू गुप्ता सचिन सिंह शुभम पांडे विश्वजीत कुमार राय धीरेंद्र कुमार राजन गोलू गुप्ता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *