Macronews

The information your need

मार्गदर्शक व व्यक्तित्व का निर्माण हैं शिक्षक-फ़खरुद्दीन

फकरुद्दीन की कलम से-

नवीनगर प्रखंड के विभिन्न सरकारी तथा गैर शैक्षणिक संस्थाओं में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर राष्ट्रपति डॉ. एस राधाकृष्णन को याद करते हुए शिक्षकों के प्रति सम्मान ब्यक्त किया गया।

टंडवा पंचायत अंतर्गत शेखपुरा स्थित राइट चॉइस कंप्यूटर अकैडमी में आयोजित शिक्षक दिवस समारोह में बोलते हुए संचालक मो. फ़खरुद्दीन ने डॉ. एस राधाकृष्णन के विचारों व आदर्शों पर चलने की प्रेरणा लेने की छात्रों से अपील की।उन्होंने कहा कि शिक्षक गाईड होते हैं! वे वही है जो हमें उन रास्तों पर चलना सिखाते हैं जिन पर चलने से हमारा उत्थान होता है। उन्होंने कहा कि टीचर्स डे का मतलब केवल उस दिन को मनाया जाना नहीं बल्कि अपनी टीचर्स की बातों को मानकर अच्छा बनना है।क्योंकि हारता वो है जो शिकायत बार- बार करता है और जीतता वह है जो कोशिश हजार बार करता है।शिक्षा बहुत ही पावरफुल चीज है, शिक्षा शेरनी का दूध है जो पियेगा वो दहाड़ेगा।

इस अवसर पर उक्त कोचिंग संस्थान में सभी छात्र-छात्राओं ने अपने विचार रखे जिसमे अजय कुमार, विशाल, अंकित, राहुल, सूरज, अभिषेक, मंटू, मोरसीद, दीपक, कामरान, इमरान, टुनटुन, नेहा कमारी, अंकिता कुमारी, कुसुम, अर्चना, रेशमा, श्वेता, शबनम, गुलनाज़, शगुफ्ता, रानी, फरहत, आरती, आशा, संजना, नाज़िया सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं शामिल हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *