Macronews

The information your need

चेई नवादा पंचायत के मुखिया विकास कुमार उर्फ बबलू सिंह के चाची की हुई निधन,शोक में पूरा परिवार

मदनपुर।

मदनपुर प्रखंड के चेई नवादा पंचायत के मुखिया विकास कुमार उर्फ बबलू सिंह की चाची की लंबी बीमारी के उपरांत दीपावली के दिन ही निधन हो गई। निधन से पूरा परिवार शोक में हैं। मुखिया विकास कुमार उर्फ बबलू सिंह ने बताया कि मेरी चाची 70 वर्षीय पार्वती देवी काफी समय से बीमार चल रही थी। उन्होंने बताया कि मेरे चाचा स्वर्गीय नरेश सिंह पोस्ट ऑफिस में अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। मुखिया जी ने बताया कि चाची पार्वती देवी काफी मृदुल भाषी थी और गांव घरों में सब की भला सोचती थी। आज उनके जाने से पूरा गांव मर्माहत है। उन्होंने कहा वो मेरी मुंहबोली मां थी। दीपावली के दिन उनके निधन से पूरा परिवार दुख में है लेकिन धार्मिक परंपराओं के मुताबिक, दिवाली के दिन यमराज की पूजा करना बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। और उस दिन यमराज की पूजा की जाती है इस दिन यमराज के नाम का दीपक जलाना भी शुभ माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि नरक चतुर्दशी के दिन यम देव की पूजा करने से अकाल मृत्यु का भय समाप्त हो जाता है। उसी दिन मेरी चाची का निधन हुआ है इसलिए वे सौभाग्यशाली थी कि जिस दिन यमराज की पूजा सभी लोग अकाल मृत्यु से बचने के लिए करते हैं। उस दिन निधन होना शौभाग्य की बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *