चितरंजन कुमार।
उदचलगामी सूर्य को अर्घ्य के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन हो गया। मदनपुर प्रखंड के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में भी नदी पोखर में अर्घ्य अर्पित किया गया। बनिया पंचायत के हाजीपुर में छठ महापर्व का समापन धूमधाम से किया गया। गांव के पश्चिमी भाग में स्थित तालाब में गांव लगभग 100 घरों के छठ व्रतियों ने अर्घ्य अर्पित किया।
घाट पर भगवान सूर्य का प्रतिमा स्थापित किया गया है। अर्घ्य अर्पित करने के बाद छठ व्रती भगवान सूर्य और छठ मईया को दर्शन पूजन कर रहें थे। श्रद्धालुओं की काफी भीड़ थी,लगातार यह भीड़ प्रत्येक वर्ष बढ़ता जा रहा है।
इस दौरान कमेटी के सदस्य गौतम कुमार गुड्डू कुमार अंकित कुमार धर्मेंद्र कुमार विनय कुमार सनी देओल कार्यकर्ता बड़ी प्रेम पूर्वक छठ पर्व का व्यवस्था करते हैं हाजीपुर के अभिवाक सदस्य स्वरूप,जगदीश यादव, आनंद सिंह, रामदास यादव, राम सुचित यादव, दर्शन यादव, राजेश कुमार विश्वकर्मा, विक्रम कुमार यादव,दिलीप पासवान एवं अन्य लोग मौजूद थे।











Leave a Reply