सोखेंद्र कुमार गोह।
रविवार को गोह थाना क्षेत्र के सिंघाड़ी गांव में पूर्व हत्याकाण्ड के आरोपी के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई है। थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि सिंघाड़ी गांव निवासी स्व० हरी चौधरी के पुत्र लालदेव चौधरी के घर कुर्की जब्ती की गयी। कुर्की जब्ती में घर का सारा सामान उठाकर थाना ले जाया गया। उन्होंने कहा कि कुर्की जब्ती से पूर्व आरोपी के घर पर इश्तेहार चिपकाया गया था। जिसमें न्यायालय में उपस्थित होने का समय दिया गया था। निर्धारित समयावधि में आरोपी न्यायालय में हाजिर नहीं हुआ तो कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गयी।
Be the first to comment