देव में अगलगी की घटना में घर हुआ तबाह, सूझ बूझ से महिला ने बचाई अपने पांच बच्चे को, पीड़ित परिवार को मिला राहत राशि

देव में अगलगी की घटना में घर हुआ तबाह, सूझ बूझ से महिला ने बचाई अपने पांच बच्चे को, पीड़ित परिवार को मिला राहत राशि

चिकू जन जोश।

अचानक घर मे लगी आग और फिर सबकुछ उसी आग में समा गया। घर मे रही महिला ने अपनी सूझ बूझ से अपने साथ रहे 5 नादान बाल बच्चे को बाहर निकाल लिया। घर मे बांधे बकरी झुलस गई एक कि मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक का इलाज चल रही है। घटना औरंगाबाद जिले के देव नगर पंचायत के मल्लाह टोली की है। बीते रात मल्लाह टोली स्थित दीपक कुमार के खपड़ैल मकान में अचानक आग लग गई।

सूझ बूझ से महिला ने बचाई अपने पांच बच्चे को

अगलगी की घटना में दीपक कुमार की पत्नी सुषमा देवी ने अपनी सूझ बूझ से अपने साथ रहे पांच बाल बच्चे को बचाने में किसी तरह सफल रही लेकिन घर मे बांधे दो बकरी को नही बचा पाई। अगलगी की घटना में घर मे रखे अनाज,कपड़ा,बर्तन,पंखा टीवी सहित अन्य लाखों रुपए की समाग्री जल कर राख हो गई।

जनप्रतिननिधि और अधिकारी पहुंचे पीड़िता के घर

घटना की सुचाना मिलने पर नगर पंचायत अध्यक्ष पिन्टू कुमार साहिल,उपाध्यक्ष गोलू कुमार गुप्ता समाजसेवी महिला करिश्मा सिंह व अन्य समाजसेवी मौके पर पहुंचकर अगलगी के पीड़ित परिजनों को समझाबुझा कर मुआवजे की मांग स्थानीय प्रशासन से की। सुचाना मिकते ही देव अंचल के अंचलाधिकारी अपने राजस्व कर्मचारी के साथ शुक्रवार की दोपहर मल्लाह टोली स्थित अगलगी के पीड़िता से मिले।

मिला मुआवजा राशि

अंचलाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि आपदा राहत राशि के रूप में तत्काल 20 हजार रुपया त्रिपाल सहित अन्य समाग्री उपलब्ध कराया गया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*