Macronews

The information your need

विधायक ने शादी के सालगिरह पर किया रक्तदान, समाज को दिया संदेश

रॉकी दूबे, ओबरा

शादी की सालगिरह को लोग यादगार बनाने के लिए महंगे गिफ्ट देते हैं, रंगारंग कार्यक्रम आयोजित करते हैं, जमकर मस्ती करते हैं पर कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इस खास दिन को और भी खास बनाने के लिए कुछ अलग करने की सोचते हैं कुछ ऐसा ही किया है ओबरा विधायक ऋषी कुमार ने उन्होंने अपने शादी की वर्षगांठ के अवसर पर शुक्रवार को दाउदनगर अनुमंडल अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन कराया। रक्तदान शिविर में ओबरा विधायक ऋषि कुमार एवं उनकी पत्नी दिल्ली उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अदिति कुमार के साथ दाउदनगर राजद नगर अध्यक्ष मुन्ना अजीज, कर्मा पैक्स अध्यक्ष ओम प्रकाश कुमार, मनार पंचायत अध्यक्ष विनोद कुमार, अमित दलाल, बबलू कुमार, साजिद आलम, मुख्तार कुरैशी, असलम कुरैशी, सुल्तान कुरैशी, संतोष कुमार सहित अन्य लोगों ने रक्तदान कर लोगों को रक्तदान जैसे पूण्य का कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान करीब 35 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर को सफल बनाने में अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ० राजेश कुमार, राजद युवा बिहार सचिव सुमित कुमार, सूर्यदयाल सिंह, देवेन्द्र कुमार सहित अन्य कार्यकर्ताओं का अहम योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *