देव थाना की पुलिस ने महाराणा प्रताप कॉलेज मोड़ से शराब के नशे में हल्ला हंगामा कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
छोटकी बेला,जोधपुर और सिलार खुर्द गांव के तीन व्यक्ति शराब के नशे में महाराणा प्रताप कॉलेज मोड़ के पास से हुए गिरफ्तार
देव थाना की पुलिस ने रविवार को थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप कॉलेज मोड़ से शराब के नशे में हल्ला हंगामा करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी देते हुए देव थाना अध्यक्ष मनोज कुमार पांडे ने बताया कि औरंगाबाद जिले के देव थाना क्षेत्र के जोधपुर गांव निवासी मोहम्मद मोशरथ अंसारी के पुत्र मोहम्मद मुस्ताक अंसारी, औरंगाबाद जिले के देव थाना क्षेत्र के शीलाढ़ खुर्द गांव निवासी स्वर्गीय चनारिक राम के पुत्र पूर्व वार्ड सदस्य बसन्ती देवी के पति गोवर्धन राम के साथ औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटकी बेला गांव निवासी जवाहिर यादव के पुत्र अनिरुद्ध कुमार को शराब के नशे में हल्ला हंगामा करते हुए थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप कॉलेज से गिरफ्तार किया गया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों लोगों को गिरफ्तार करने के बाद ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की गई जहां अल्कोहल की मात्रा पाई गई। उसके बाद देव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच करावाया गया जहां चिकित्सकों ने शराब पीने की पुष्टि की उसके बाद आवश्यक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।











Leave a Reply