Macronews

The information your need

देव में हुए उप चुनाव का परिणाम हुआ घोषित

चितरंजन कुमार-

लंबे अरसे के बाद देव प्रखंड के इसरौर पंचायत के वार्ड नंबर 12 में वार्ड सदस्य पद के लिए हुए मतदान का शनिवार को देव प्रखंड कार्यालय में शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना संपन्न हो गई। जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचित पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि वार्ड सदस्य पद के लिए हुए 25 मई को मतदान हुआ था।27 मई दिन शनिवार को सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू हुआ।2 घंटे के बाद परिणाम घोषित कर दिए गयें।जिसमें प्रत्याशी रामजन्म प्रसाद को 48 मत प्राप्त हुआ और अविरल प्रसाद को 96 मत प्राप्त हुआ। जबकि महिला प्रत्याशी शकुंतला देवी को 358 मत प्राप्त हुए।इस प्रकार शकुंतला देवी एकतरफा जीत दर्ज करते हुए वार्ड सदस्य निर्वाचित घोषित की गई। जिसे प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचित पदाधिकारी कुंदन कुमार ने प्रमाण पत्र देकर वार्ड सदस्य घोषित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *